छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ मुंगेली द्वारा गोड़ समाज की आराध्य देवी माॅ अंगारमोती स्थल का जारी पट्टा निरस्त करने हेतु कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मुंगेली 03 अक्टूबर 2020// छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ मुंगेली द्वारा जिला धमतरी में गोड़ समाज की आराध्य देवी माॅ अंगारमोती स्थल का जारी पट्टा निरस्त करने हेतु कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा को ज्ञापन सौपा। कलेक्टर श्री एल्मा को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ मुंगेली के जिला अध्यक्ष श्री अकत धु्र्रव के नेतृत्व में गोड़ समाज के अन्य लोगों ने कल 02 अक्टूबर को अपना ज्ञापन जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष में सौपा। उन्होने अपने ज्ञापन में बताया कि जिला प्रशासन धमतरी द्वारा आदि शक्ति माॅ अंगारमोती परिसर का गलत पट्टा जारी किया गया है। उन्होने जारी पट्टा को निरस्त करने की मांग की। इसी तरह उनके द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में समाज हित हेतु अन्य मांगो का भी जिक्र किया गया है।