पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री दीपांशु काबरा ने आज “रेंज कार्यालय” में यातायात व्यवस्था संबंधी सोसल डिस्टनसिंग नियमो का पालन के साथ बैठक ली गई।*

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा शहर यातायात व्यवस्था संबंधी यातायात पुलिस की बैठक

पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री दीपांशु काबरा ने आज “रेंज कार्यालय” में यातायात व्यवस्था संबंधी सोसल डिस्टनसिंग नियमो का पालन के साथ बैठक ली गई,,

बिलासपुर–बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर रोहित कुमार बघेल , उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर श्री सत्येंद्र पांडे एवं शहर यातायात के पांचो थाना कोतवाली यातायात ,सरकंडा यातायात, तिफरा यातायात, मंगला यातायात,, लिंक रोड यातायात के थाना प्रभारियों एवं अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।*पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर द्वारा बैठक के दौरान अच्छी यातायात व्यवस्था के संबंध में क्रमश पांचो थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी यातायात की समस्या एवं यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु उनसे जानकारी ली उन्हें अच्छी यातायात व्यवस्था हेतु उनसे आवश्यक संसाधनों की भी जानकारी ली।*

*महाराणा प्रताप चौक परी क्षेत्र में वर्तमान में हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि यहां पिक ऑवर में आवश्यकतानुसार महाराणा प्रताप चौक ब्रिज के ऊपर एवं उस पार यातायात बल की पर्याप्त तैनाती की जावे तथा इस समय किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों का परिवहन कार्य न हो तथा वाहने अपनी छूट के समय ही परिवहन करें । इस चौक पर लोगों द्वारा निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे से यू टर्न लिए जाने से यातायात बाधित होने के साथ दुर्घटना की संभावना को देखते हुए, उन्होंने इस स्थान पर यातायात का बल एवं आयरन स्टापर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया।*

*बैठक में मुख्य रूप से उन्होंने नो पार्किंग पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने वाहनों के वाइट येलो लाइन के बाहर रोड में गाड़ी खड़ी किए जाने पर प्रमुखता से वाहन लिफ्टिंग उनमें व्हीकल एनालाइजर से लॉक करने तथा यलो नोटिस चस्पा की कार्यवाही लगातार करने के साथ लोगों को वाहन निर्धारित पार्किंग में तथा यलो लाइन के भीतर खड़ी किए जाने समझाइश दिए जाने व उन्हें जागरूक करने की बात कही।*

*यातायात बल का अधिकाधिक उपयोग किए जाने हेतु , उन्होंने पांचो यातायात थाना प्रभारियों को सरल ढंग से समझाते हुए बताया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र को पहले बीट में विभाजित करें तथा एक एक बिट प्रधान आरक्षक एवं आरक्षको की मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम गठित कर , उनसे लगातार पेट्रोलिंग कराते हुए ,यातायात व्यवस्था की जाए । पेट्रोलिंग टीम द्वारा रॉन्ग पार्किंग एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर विकल लॉक एवं चस्पा किया जावे तथा इस प्रकार के प्रकरण को निराकरण हेतु माननीय न्यायालय भेजा जावे।

*इसी प्रकार थाना प्रभारी लगातार अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करें एवं एलाउंसमेंट करते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को अनुशासित रहने तथा अपने निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से अपनी ड्यूटी के पूरे समय तक यातायात का संचालन किए जाने निर्देशित किया। आम जनता एवं वाहन चालकों से ड्यूटी दौरान अनावश्यक वाद विवाद ना करने एवं शालीनता से व्यवहार करते हुए विधि संगत कार्यवाही के निर्देश दिए।*

*यातायात थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के व्यापारी संघों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था में उनके सहयोग से सुधार लाए जाने हेतु कहा गया है , साथ ही उन्होंने पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात व्यवस्था के संबंध में समय-समय पर दिए गए निर्देशों का समय पर अनुपालन कराए जाने कहा। मोटर व्हीकल एक्ट की चालानी कार्यवाही सक्षम अधिकारियों द्वारा किए जाने एवं माननीय न्यायालय प्रकरण पेश कर अधिकांश प्रकरण निराकृत कराए जाने को कहा, उन्होंने अच्छी शहर यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु, सभी यातायात थानों द्वारा लगातार एवं अच्छी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए, यातायात थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नो वेंडिंग जोन की सूची प्राप्त करें तथा उनके अनुसार कार्यवाही भी करें। समय समय पर यातायात थानों द्वारा विशेष अभियान चलाए जावे । विशेषतः नो पार्किंग पर निगम अमले के कॉकेचर वाहन एवं यातायात के बाइक लिफ्टर का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक दोपहिया एवं टोइंग वाहन शिकार आदि लिफ्ट लिफ्टिंग की कार्यवाही की जावे।*

*पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर द्वारा समय-समय पर यातायात पुलिस के कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा निर्देश के अनुपालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …