Breaking News

दहेज हत्या के आरोपी चढ़े सरकंडा पुलिस के हत्थे मामले में आरोपी पति एवं एवं सास को किया गया गिरफ्तार

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

दहेज हत्या के आरोपी चढ़े सरकंडा पुलिस के हत्थे
मामले में आरोपी पति एवं एवं सास को किया गया गिरफ्तार
पीड़िता को दहेज के लिए करते थे मारपीट एवं प्रताड़ित पीड़िता ने त्रस्त होकर जहर सेवन किया

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.09.2020 को मृतिका का पति प्रदीप मिश्रा द्वारा छोटी छोटी बातों पर मारपीट एवं प्रताडना से परेशान होकर जहर सेवन की सूचना पर मृतिका का मुलाहिजा फार्म भरकर सिम्स अस्पताल भेजकर डाक्टरी परीक्षण कराकर मृतिका का कथन लेख किया गया जो अपने कथन में मे बतायी कि उसकी शादी डेढ वर्ष पूर्व प्रदीप मिश्रा से हुई है शादी के बाद से पति एवं सास द्वारा घरेलू बातों एवं दहेज की बात को लेकर प्रताडित कर मारपीट करते है तथा आरोपित सास द्वारा मायके से दहेज में सामान लाने को बोलते है कि दिनांक 29.09.2020 की रात को घरेलू बात को लेकर आरोपी प्रदीप द्वारा मारपीट करना व अपने घर चले जाओ अब तुम्हे नही रखूंगा बोलने पर मृतिका द्वारा अपने भाई को फोन कर आकर ले जाने बोलने जिससे उसके भाई द्वारा रात होने व कल आकर ले जाउंगा कहना जिसके बाद प्रदीप मिश्रा द्वारा रात्रि में ही 12.00 बजे अपने मोटर सायकल से मृतिका को उसके मायके ग्राम सोंठी थाना सीपत में छोडकर आ जाना दिनांक 30.09.2020 को मृतिका को उसके मायके वाले के साथ प्रदीप मिश्रा के घर लेकर जाना जिसे देखकर प्रदीप मिश्रा एवं उसकी सास उमा द्वारा मृतिका को अपने घर नही रखने वापस ले जाने की बात बोलना तब मृतिका द्वारा जबदस्ती घर में घुस जाना जिसके बाद पुन: प्रदीप और उसकी मां द्वारा विवाद करना जिससे प्रताडित होकर मृतिका द्वारा पौधे में डालने वाले कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिस पर परिजनों द्वारा थाना सरकंडा लेकर आने पर मुलाहिजा फार्म भरकर सिम्स अस्पताल ईलाज हेतु भेजा गया ईलाज दौरान दिनांक 02.10.2020 को मृतिका की मृत्यु होने पर थाना सरकंडा में मर्ग क्रमांक 90/2020 कायम कर मृतिका नवविवाहिता होने से पंचनामा कार्यवाही श्रीमान कार्यपालक दण्डाधिकारी तुलसी मंजरी साहू नायब तहसीलदार द्वारा कराया गया पंचनामा कार्यवाही एंव पंचानों व गवाहों के कथनों में मृतिका की मृत्यु उनके पति एवं सास द्वारा घरेलू बातो को लेकर मारपीट करने व दहेज में कुछ भी सामान नही लाने व मायके से दहेज में सोने चांदी के जेवर लाने की बात को लेकर शारीरिक , आर्थिक , मानसिक रूप से प्रताडित करने से प्रताडना से तंग आकर मृतिका द्वारा कीटनाशक दवाई के सेवन से मृत्यु होना पाया गया है मर्ग जांच पर से आरोपी प्रदीप मिश्रा पिता स्व.रामभगवान मिश्रा उम्र 45 साल एवं सास के द्वारा दहेज की मांग कर प्रताडित करने एवं घरेलू बातो को लेकर आये दिन मारपीट करने से प्रताडना से तंग आकर मृतिका द्वारा आत्महत्या करने से आरोपियों के विरूद्व अपराध धारा 304 बी,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया प्रकरण में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …