छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मोटरसाइकिल चोरी करने वाला ,,चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन से ज्यादा दुपैहा वाहन जप्त,
बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में हो रहे लगातार मोटरसाइकिल स्कूटी चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अति, पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन थाना प्रभारी तोरवा के द्वारा एक टीम गठित की गई थे जिस पर अपराधी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 साल निवासी बालाजी पुरम कॉलोनी बसंत विहार लिंगियाडीह सरकंडा के द्वारा दिनांक 3:10 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 2/10 2020 को रेलवे इंस्टिट्यूट में ब्यायम करने आया था सुबह 6:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 एनसी 0315 ब्लू कलर जिसका इंजन नंबर jezwdk 26900 चेसिस नंबर md2a37c z5dw k03 171 को इंस्टिट्यूट के सामने खड़ी कर ब्यायम करने चला गया 1 घंटे बाद वापस वापस आया तो देखा मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवी कायम कर पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक हरे रंग का टीशर्ट पहनावा मटमैला रंग का चड्डा पहना दद्दू साहू नामक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में घूम रहा है जो चोरी का है सूचना पर पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी को तलाश हे तू टीम बनाकर रवाना किया जा रहा था कि एक मोटर साइकल में घूम रहा था गया जो बुधवारी बाजार मुर्रा भट्ठा झोपड़पट्टी अंदर लुकते छिपाते मिला पूछताछ पर उसने चोरी गए उक्त मोटरसाइकिल के अलावा एक 2 माह पूर्व से लगातार मोटरसाइकिल एक्टिवा प्लेजर अलग-अलग स्थान अलग-अलग थाना चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखना बताया चोरी किये स्थानों से एक हीरो होंडा साइन लाल रंग 2 एक स्कूटी हीरो मेस्ट्रो काला रंग,3 एक एक्टिवा सफेद रंग,, 4 एक हीरो प्लेटर स्कूटी कॉला रंग ,,5,एक एक्टिवा ब्लैक कलर,,6 एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल ,,7 एक एक्टिवा काला कलर आरोपी से जप्त किया गया
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रमेश कुमार शर्मा, भरत लाल राठौर ,राकेश कुमार टांडे सुमित कुमार केवट, सत्य कुमार पाटले ,रौनक पांडे व थाना स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही