छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तखतपुर युवा मोर्चा के द्वारा नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्षश्री अमित साहु जी से किया सौजन्य ने मुलाकात…..*
*तख़तपुर:-भारतीय जनता पार्टी देश के सबसे बड़े पार्टी के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ युवा यशस्वी, छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बड़े भैया श्री अमित साहु जी से सौजन्य मुलाक़ात कर चर्चा उनके निज निवास में हुई ! व तखतपुर भाजपा युवा मोर्चा व पूरे विधानसभा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दिये। साथ ही साथ संगठन की विस्तार हेतु चर्चा भी किया , श्री नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष साहू जी ने यह भी कहा कि हर युवा मोर्चा के मेरे युवा साथी के लिए मैं सदैव हर समय उनसे साथ चलने के लिए तत्पर तैयार रहूंगा । व प्रदेश में हो रहे दमनकारी नीतियों को समाप्त कर जड़ से उखाड़ देंगे ।*
*इस अवसर पर ज्ञानदीप पाण्डेय भाजयुमो उपाध्यक्ष , कोमल सिंह ठाकुर(पार्षद),अजय यादव भाजयुमो महामंत्री,राजकुमार यादव (युवा नेता),नवीन पाली(युवा नेता) मुख्य रूप से उपस्थित रहे !*
ISB24NEWS Online News Portal

