Breaking News

कांग्रेस सेवादल तख़तपुर क्रांति दिवस के अवसर पर रायपुर में तिरंगा यात्रा में हुवे शामिल,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

  1. कांग्रेस सेवादल तखतपुर विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा रायपुर में कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव प्रदीप ताम्रकार के नेतृत्व में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी रही कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई उसके बाद। गांधी मैदान से कांग्रेश भवन से राजीव भवन तक तिरंगा यात्रा सेवादल कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया इसे प्रमुख रूप स नगर अध्यक्ष परविंदर सिंह खेड़ा ,दिलीप खुटे, चंद्रशेखर धुरी,गोलू धुरी,कृष्णा लुनिया,भरत गौरहा, जीवन के साथ,सत्येन्द्र वैष्णव,हेमंत गुप्ता,विदेशी राज,रोहित कश्यप, विनोद सोनी निर्मल विश्वकर्मा,बाबूलाल, चरण दास, अनिल कुमार,अनिल सोनवानी,सुरेश साहू कांति बाई जोगी,बुधवारा बाई, माधव प्रसाद, धंसाय जगदीस साहू,पुन्नी यादव,मिलन दास मानिकपुरी, कन्हैया कौशिक,राधे यादव, मधु के साथं अर्जुन सूर्यवंशी,संदीप कौशिक लक्षमण केवट,सुमित्रा बाई, जे सहित सेवा दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …