Breaking News

सोनबंधा के शराब कोचिये के गढ़ को थानां प्रभारी पारस पटेल ने एक बार फिर तोड़ा,,अनेकों बार पकड़ में आने के बाद भी नही आ रहे है बाज,,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

शराब कोचियों के गढ़ माने जाने वाले सोनबंधा गांव एक बार फिर तख़तपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने दबिस देकर,, कच्ची शराब तथा महुआ को जप्त किया गया है,,
थान प्रभारी पारस पटेल ने किया जबरजस्त कार्यवाही

तख़तपुर:- थाना प्रभारी तखतपुर तथा थाना स्टाफ , रक्षित केंद्र बिलासपुर एवम् आबकारी विभाग बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सोनाबंधा में कार्यवाही की गई जहां कुल 120 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 15000 किलोग्राम महुआ पास जप्त कर आबकारी विभाग द्वारा 2 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, च, 34 (2), 59(क) एवम् 3 व्यक्तियों के विरुद्ध आब. एक्ट 34 (1) (क)(च) का प्रकरण दर्ज किया गया।

कच्ची शराब बनाने  के बर्तन किया गया  जप्त

सोनबंधा निवासियों  के द्वार कच्ची शराब बनाकर गांव व आसपास में खपाया जाता है,, शराब को बनाने के लिये जरकिन बर्तन आदि का उयोग किया जाता है,   थानां प्रभारी  पारस पटेल ने  सयुंक्त टीम के साथ छापा   मारे इस दौरान 2 लोगो को शराब,महुआ बर्तनों  के साथ  धर  दबोचा,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …