
. छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ CGPITF की काँकेर जिला इकाई गठित ..*
*काँकेर/ छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (Chhattisgarh progressive and innovative teachers Federation CGPITF) की
काँकेर जिला इकाई का गठन किया गया हैं । काँकेर जिले में CGPITF फेडरेशन की गतिविधियों के सुचारू संचालन एवं सदस्यता अभियान के व्यापक विस्तार हेतु श्री प्रदीप कुमार सेन व्याख्याता , शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तरान्दूल जिला काँकेर को “कार्यकारी जिला संयोजक” बनाया गया हैं ।*
*छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी प्रकोष्ठ जिला इकाई – कांकेर का निम्नानुसार गठन किया गया हैं – कार्यकारी जिला संयोजक – श्री प्रदीप कुमार सेन (व्याख्याता)*
*संस्था-शा उ मा वि तरान्दुल, कार्यकारी जिला सह संयोजक- श्री नूतन ठाकुर व्याख्याता संस्था- शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी, जिला मीडिया एवं जनसंपर्क प्रकोष्ठ संयोजक – श्री पवन कुमार सेन व्याख्याता संस्था- पं. विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- गोविंदपुर, जिला मीडिया एवं जनसंपर्क सह संयोजक-श्री घसिया राम साहू शिक्षक संस्था- शा.उ. मा. वि. ढेकुना (नरहरपुर),नवाचारी प्रकोष्ठ संयोजक- श्रीमती उर्मिला श्रवण व्याख्याता संस्था-* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला विकासखंड – चारामा,नवाचारी प्रकोष्ठ सह संयोजक – श्री देवेन्द्र चतुर्वेदी व्याख्याता संस्था- महर्षि आग्लं वैदिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- कांकेर , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक-श्रीमती प्रमिला साव व्याख्याता संस्था- शा उ मा वि पटौद ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह संयोजक – श्री प्रफूल्य कुमार साहू व्याख्याता संस्था- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -हाटकर्रा विकासखंड* *भानूप्रतापपुर, साहित्यिक प्रकोष्ठ संयोजक – श्रीमती मीरा आर्ची व्याख्याता संस्था-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमाली,साहित्यिक प्रकोष्ठ सह संयोजक- श्री प्रवीण कुमार कोर्राम व्याख्याता संस्था – शा उ मां वि तरान्दुल, कार्यालय मंत्री-* *श्री पुरुषोत्तम दास साहू शिक्षक संस्था- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला -चिहरों विकासखंड- दुर्गुकोंडल को कार्यकारी जिला समिति काँकेर में सम्मिलित किया गया हैं ।*
*कार्यकारी जिला संयोजक श्री प्रदीप कुमार सेन एवं जिला सह संयोजक श्री नूतन ठाकुर ने बताया कि देश में शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास एवं नवाचारी शिक्षण की गतिविधियों के विस्तार के लिये तथा शासकीय- अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापनरत प्रगतिशील विचारधारा के नवाचारी शिक्षकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिये विगत 16 जून 2020 को नवगठित “अखिल भारतीय प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ” (All India progressive and innovative teachers Federation AIPITF) की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई CGPITF का गठन किया गया हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई CGPITF अंतर्गत सभी जिलों में फेडरेशन की जिला एवं विकासखंड स्तरीय इकाईया गठित की जा रही हैं। काँकेर जिले में प्रारंभ किये गए सदस्यता अभियान के तहत सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों , महाविद्यालयों , शिक्षण संस्थानों, प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग संस्थानों,अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रगतिशील विचारधारा के नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया जा रहा हैं । जिले में CGPITF फेडरेशन के गठन पश्चात स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास तथा कैरियर निर्माण की दिशा में देश की नई शिक्षा नीति के अनुरूप तथा प्रदेश के शैक्षणिक परिदृश्य के अनुक्रम में सक्रियतापूर्वक कार्य किया जावेगा । CGPITF फेडरेशन के पदाधिकारियों तथा सदस्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा अपने सर्वोत्तम ज्ञान के साथ शिक्षण की अन्य नवाचारी गतिविधियां प्रारंभ की जावेगी। CGPITF फेडरेशन के द्वारा प्रदेश एवं जिले में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहयोग प्रदान करते हुए सक्रिय योगदान दिया जावेगा।*