
ओडिसा से गांजा लेकर कार से आ रहे तीन तस्कर गिरफ्तार,, ग्रामीणों ने कार चालको को पकड़ने में किया मदद
बिलासपुर:-उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे कार सवार तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े .इसके पास से 11 किलो गांजा जप्त किया गया इन तस्करों को पुलिस ने ग्रामीणों एवं ट्रक वालों की मदद से बेलतरा के निकट पकड़ा. जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पिछले 2 दिनों से मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है .
रतनपुर पुलिस को साइबर सेल मुखबिर से सूचना मिली कि दो अलग-अलग रास्तों में कुछ लोग उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे हैं पुलिस ने सूचना के आधार पर केंद्र मार्ग कोटा मार्ग और कोरबा जाने वाले रास्ते में घेराबंदी की बुधवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास के पास एक बिना नंबर की इंजॉय कर दी पुलिस को देखते ही कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पीछा किया और करीब 2 किलोमीटर दूर कार को रोका और उसमें सवार मनोज यादव पिता गणेश यादव 26 वर्ष बिजोरी जिला अनूपपुर मध्य निकेश्वर चंद्रा पिता बालकृष्ण चंद्रा 31 वर्ष बेलादुल जैजैपुर जांजगीर चांपा एवं आशीष चंद्र पिता छोटेलाल चंद्रा जिला बलौदा बाजार की तलाशी लेने पर दोनों के बीच 11 किलो गांजा मिला इसकी कीमत करीब ₹66000 है पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करवाई कर रही है इसके अलावा इनके पास से तीन मोबाइल फोन जप्त किया गया थाना प्रभारी सिंह एएसआई हेमंत सिंह प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा आरक्षक रामलाल सोनवानी शामिल थे