नशे के सौदागर के खिलाफ में बालक ने दिया गवाही तो,, अपराधी ने कर दिया जानलेवा हमला,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

नशे के सौदागर के खिलाफ में बालक ने दिया गवाही तो,, अपराधी ने कर दिया जानलेवा हमला,,

                आरोपी- गोलू उर्फ गुरु टंडन

बिलासपुर:-नशे के खिलाफ शिकायत करने पर युवक के नाबालिक भतीजे पर नशे के कारोबारियों ने हमला कर दिया था, इस मामले में फरार चल रहे आदतन अपराधी को पुलिस ने दो माह बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ,मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है दो माह पहले ओम नगर निवासी दिलावर सूर्यवंशी ने पुलिस के पास शिकायत करते हुए बताया था उसने नशे के कारोबारी संजीव टंडन, धर्मेंद्र गेंदले सहित अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी इसके अलावा एक मामले में उनके खिलाफ गवाही भी दी थी तब से वे लोग उसे और उसके परिवार में रंजिश रहे थे इस उसके 15 वर्षीय रोशन पर इन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था इससे उसकी स्थिति बेहद गंभीर है पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307 147 148,149,294,332,506, व आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया था, इस मामले में फरार चल रहे अपराधी  को गिरफ्तार कर लिया है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Interracial chat with the most exciting singles around

🔊 Listen to this Interracial chat with the most exciting singles around Interracial chat with …