रायपुर के बूढ़ापारा के पास मुम्बई के तर्ज पर होगी 24 अगस्त को दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
रायपुर:- ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के तत्वाधान में जन्माष्टमी पर 24 अगस्त को राजधानी के सप्रे शाला मैदान, बुढ़ापारा ,रायपुर में प्रदेश स्तरीय दही हांडी लूट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है ,प्रेस विज्ञप्ति में संयोजक माधव लाल यादव और सचिव धनु लाल देवांगन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रुप में श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहेंगे ।तथा पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा रायपुर ,नगर निगम महापौर प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे ।अतिथियों का भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा उन्हें पारंपरिक खुमरी कौड़ी से निर्मित जैकेट मोर पंख भेंट देकर आयोजन समिति के अलावा अन्य गणमान्य लोग सम्मानित करेंगे ।प्रतियोगिता 12:00 बजे प्रारंभ होगी उसके पूर्व सुबह 10:00 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सप्रे शाला मैदान से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होते हुए सदर बाजार के गोपाल मंदिर में रथ के साथ जाएगी और भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना करेगी हे भगवान आप दही हांडी लूटने चलिए तत्पश्चात भगवान की मूर्ति को रथ में बिठाकर सभी महिला बच्चे व पुरुष स्वयं रस्सी से खींचते हुए रत को सप्रे शाला मैदान वापस लाएंगे ।रथ यात्रा के दौरान यादव नृत्य दल, शौर्य प्रदर्शन अखाड़ा दलअपनी कला का प्रदर्शन करते चलेंगे ।तत्पश्चात दही हांडी लूट प्रतियोगिता प्रारंभ होगी प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है जिसमें पंजीयन प्रभारी ,भोजन व्यवस्था ,निर्णायक मंडल ,लाइट एवं माइक, शोभायात्रा ,सम्मान समारोह ,स्वागत समिति मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था ,चिकित्सा व्यवस्था एंबुलेंस व्यवस्था, रेफरी, शांति व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु प्रभारियों को नियुक्त किया जा चुका है।
*गौ रत्न कृष्ण मित्र छत्तीसगढ़ गौरव कृष्ण बलराम शौर्य सम्मान से विभूतियों का होगा सम्मान*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के हाथों प्रदेश के विभूतियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए गौ रत्न सम्मान -श्रीमती रेणुका शहाणे कृष्ण मित्र सम्मान – आर्य समाज मंदिर बैजनाथ पारा रायपुर और छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान- शालिनी यादव फुटबॉल खिलाड़ी और कोच रायपुर ,सरजू प्रसाद साहू 76 वर्षीय धावक अमाकोनी को तोरण यादव दिव्यांग योग प्रशिक्षण महासमुंद, नेहा यादव रस्सी खींच नेशनल खिलाड़ी को दिया जाएगा। कृष्ण बलराम शौर्य सम्मान सैनिक विजय कुमार मिश्रा ,सैनिक –उपेंद्र कुमार साहू को देकर सम्मानित भी किया जाएगा ।संस्था के द्वारा गत दिनों हरेली पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई तथा 4 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता कराई गई उसी कड़ी में अभी फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता भी किया जाना शेष है ।तत्पश्चात 24 अगस्त को दही हंडी लूट प्रतियोगिता और 31 अगस्त को बैल दौड़ प्रतियोगिता पोला पर्व के अवसर पर कराया जाएगा। प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने वाले दल को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹31000 नगद व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹11000 नगद व शील्ड, तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹6000 नगद व शील्ड प्रदान किए जाएंगे ।इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी राउत नाचा दल ,शौर्य प्रदर्शन अखाड़ा दल ,लड़कियों की मंडलिया लड़कों की मंडलिया को सभी को ₹5000 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कक्षा 12वीं में 80% और उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 20 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रत्येक को एक ₹1000 नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर उनके माता-पिता सहित मुख्य मंच से सम्मानित भी उक्त अवसर पर किया जाएगा ।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ,
माधव लाल यादव,
संयोजक श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव विकास समिति रायपुर

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …