छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन को स्व. श्री धनुष राम लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन करने के निर्देश
वन अधिकार पट्टा धारक किसानों का भी धान खरीदी के लिए होगा पंजीयन
कलेक्टर श्री एल्मा ने ली समय सीमा की बैठक
मुंगेली 23 अक्टूबर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के स्व. धनुष राम लोधी के परिजनों के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन के लिए लगभग 5 एकड़ जमीन निःशुल्क दिया गया है और उनके द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन का नाम स्व. धनुष राम लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन करने की मांग की जा रही है। कलेक्टर श्री एल्मा ने उनके आवेदन को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन का नाम स्व. धनुष राम लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन करने के लिए पथरिया तहसील के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले में अब तक 5 हजार 298 व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया है और प्राप्त भूमि में उनके द्वारा धान की फसल बोयी गई है। ऐसे वन अधिकार पट्टा धारक किसानों का भी धान खरीदी के लिए पंजीयन करने हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले नये किसानो के पंजीयन की प्रगति के संबध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने धान विक्रय करने वाले नए किसानों के पंजीयन तथा धान खरीदी केंद्रो को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि कोविड-19 की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शीघ्र ही वैक्सीन आएंगी और यह वैक्सीन हर व्यक्ति तक पहुॅचेगी। इस हेतु उन्होने वैक्सीन आने की पूर्व ही वैक्सीन के रख-रखाव आदि के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत जिले में निर्मित गोठानों की रख-रखाव, फैंसिंग, शेड़ निर्माण वर्मी कम्पोस्ट खाद और के्रडा विभाग द्वारा सौर सूजला योजना के तहत गोठानों में पशु धन के पेयजल हेतु स्थापित सौर सोलर पंप के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त, निराकरण और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने विभिन्न सेवाओं के तहत समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने के लिए संबंधितों को सख्त और कड़े निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने ए.डी.बी. लेन-3 के अंतर्गत लोरमी- पैजनिया- मसना-मसनी सड़क मार्ग के उन्नयन हेतु भूअर्जन के प्रकरण की जानकारी प्राप्त की और भूअर्जन के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कृषि,मस्त्य, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग द्वारा जारी किसान के्रडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से किसान के्रडिट कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने मुद्रा लोन, साहूकारी लायसेंस, मोटल आदि के भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।