छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
थानां सिरगिट्टी पुलिस द्वारा एक अबोध बालक का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
अबोध बालक का चाचा ही निकल अपहरण कर्ता,,,द्वेष के कारण उठाया था बच्चे को
बिलासपुर:- सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिय श्रीमती आरती ध्रुव पति, चंदन ध्रुव उम्र 26 वर्ष निवासी गणेश नगर कि चुचहिया पारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व चंदन ध्रुव से हुआ था जिसकी तरफ से दो लड़का दो लड़की कुल चार बच्चे हैं कि दिनांक 25 /10/2020 को शाम को 4:00 बजे प्रार्थया का देवर मोनू ध्रुव प्रार्थिया के घर आया और वाद-विवाद का प्रार्थिया के बेटे भूपेंद्र उम्र 1 वर्ष 6 माह को उठाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में उपरोक्त प्रकरण दर्ज कर विवेचना एवं पता तलाश में लिया गया है प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पश्चात तत्काल थाना से टीम रवाना कर घटनास्थल में जाकर उक्त बच्चे एवं आरोपी के संबंध में गंभीरता से पूछताछ किया गया जो आरोपी मोनू ध्रुव उम्र 26 वर्ष उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर का निवासी है प्रार्थी के घर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उम्र 1 वर्ष 6 माह के बच्चे को सकुशल बरामद किया गया ।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर परिवारिक विवाद के कारण ही अपने बड़े भाई भाभी के छोटे बच्चे भूपेंद्र 1 वर्ष 6 माह को उठाकर ले जाने के विरुद्ध उपरोक्त धारा सदर का अपराध घटित पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।