wनकाबपोश बाइक सवार ने वृद्ध को दिन-दहाड़े लूटा,नाकाबंदी कर पुलिस,लुटेरो के तलाश में जुट गयी…
तखतपुर (बिलासपुर)- तखतपुर में दिन दहाड़े लूट की घटना देखने को मिला है जिसमे अब्बास हीरानी निवासी वार्ड 12 गजेन्द्र नगर जो शासकीय जे.एम.पी.महाविद्यालय से सेवानिवृत है।आज 28 अक्टूबर को अपने निवास से SBI बैंक तखतपुर पैसा निकालने गया था बैंक से 60 हजार रूपये चेक से निकलवा कर अपने निवास पैदल जा रहा था,कालेज के सामने पहुचा ही था की उसी समय एक बिना नंबर प्लेट की बाइक में तीन नकाबपोश सवार बिलासपुर तरफ से आया,पीछे बैठा आदमी,वृद्ध के पास गया और उसके हाथ में रखे थैला को जिसमें 60 हजार रूपये सहित चेक बुक और पास बुक था,लूट कर मुंगेली की तरफ फरार हो गया।तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।मुख्यमार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को वाहन सहित देखा जा रहा है।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुट गई है और नाकाबन्दी कर लुटेरो की तलाश में है।
ISB24NEWS Online News Portal

