ब्यूरो रिपोर्ट राजेश सोनी….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया आमसभा को संबोधित,कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी में बताया फर्क……
मरवाही –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को ग्राम लोहारी हेलीकॉप्टर से पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने इंदिरा गांधी के प्रतिमा में फूल अर्पित कर श्रदाजंलि दी। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा में पर फूल चढ़ाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इंदिरा गांधी के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी। वे हमेशा अमर रहेंगीं। इसके बाद मुख्यमंत्री लोहारी के नवागांव आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने इसी लोहारी के मैदान में जिला की घोषणा की थी और जिला बन गया है,जिसमें मरवाही भी शामिल है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार करने के पहले ही यहां के लोगों को भरोसा दिलाया था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हम मरवाही को जिला बनाएंगे। सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र के विधायक अजीत जोगी, विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में यह तय किए कि मरवाही को जिला बनाया जाएगा। इसमें चुनाव में लाभ लेने जैसी कोई बात नहीं थी, उस समय यह भी तय नहीं था कि आगे मरवाही में चुनाव होगा। भूपेश बघेल ने कहा कि इस जिले के लोगों को रमन सिंह से यह पूछना चाहिए कि 15 साल सरकार में रहकर उन्होंने जिला क्यों नहीं बनाया? क्या गौरेला-पेंड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ में नहीं था? विकास के मामले में यहां की उपेक्षा भाजपा सरकार ने क्यों की? सरकार बनने के बाद से पिछले 22 माह में हमने इस जिले के लिए 5 सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दी है। राशनकार्ड खोज-खोज कर बनवाए गए। सरकार ने हर मामले में अब यहां के लोगों का ध्यान रखने का निर्णय ले लिया है। मरवाही जिला विकसित जिला के रूप में जाना जाएगा।
पर्यटन, उद्योग और रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव जो भी समस्या होगी उसे आपके विधायक के माध्यम से हम पूरा करेंगे।भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी भी डॉक्टर है और कांग्रेस का भी डॉक्टर है। फर्क ये है कि बीजेपी का प्रत्याशी रायपुर में इलाज करता है और हमारा प्रत्याशी मरवाही में इलाज करता है। 20 साल से आपकी निरंतर सेवा किया है। ध्रुव मरवाही में ही रहकर आपकी सेवा करेगा। हमारी सरकार की नीति रीति नियत साफ है विकास की, वो हम कर रहे हैं। हमने कोरोना काल में 3 माह राशन मुफ्त दिया। किसानों को बोनस दिया। तेंदूपत्ता का रेट बढ़ाया। हम हर वर्ग को देखकर छत्तीसगढ़ का विकास कर रहे हैं।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा और जोगी कांग्रेस का गठजोड़ 15 साल से था। इस गठजोड़ का आज समर्थन दिए जाने के बाद खुलासा हो गया है। कांग्रेस को इससे कोई नुकसान नहीं होने वाला है। मरवाही उपचुनाव में लोग विकास के नाम पर वोट करेंगे। आज आम जनता को पता चल गया कि ये लोग किस तरफ से मिलकर मरवाही को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे। इनका चेहरा सामने आ गया है। अब मरवाही की जनता को विकास चाहिए। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.ध्रुव ने भी सभा को संबोधित किया। कुंवर निषाद,उद्योग मंत्री कवासी लकमा और बुंदकुवर सहित कई लोगों ने आमसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मरवाही दक्षिण प्रभारी शैलेश पांडे ने किया। साथ में नारायण शर्मा ने सहयोग दिया।