छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
*मारपीट कर तलवार दिखाने वाला आरोपी साथी तथा तलवार सहित मस्तूरी पुलिस की गिरफ्त में*
*पुरुषोत्तम उर्फ दद्दू आदतन आरोपी है*
*थाना क्षेत्र में अपराध घटित कर लोगों को डराया धमकाया करता था*
*पूर्व में भी 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही हो चुकी है*
*घटना में शामिल साथी भी गिरफ्तार*

बिलासपुर;/प्रार्थिया मस्तूरी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरुषोत्तम सिंह आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करता है समझाने पर भी नहीं मानता घटना दिनांक को भी वह गाली गलौज कर रहा था जिसे प्रार्थिया द्वारा समझाने का प्रयास करने पर उसके साथ आरोपी द्वारा मारपीट किया तथा घर पे रखा तलवार बाहर निकाल कर ले आया इस दौरान आरोपी का साथी पुष्पराज सिंह भी उसके साथ गाली गलौज करने लगा प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध दर्ज किया गया इस दौरान आरोपी गण किरारी से भागकर भदौरा चला गया था जिनकी गिरफ्तारी के लिए मस्तूरी पुलिस के द्वारा मुखबीर लगाया गया था पक्की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को मस्तूरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त तलवार को भी जप्त किया गया दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।
ISB24NEWS Online News Portal

