छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सतनामी समाज संगठित, सशक्त और जागरूक समाज- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार
सतनाम संदेश यात्रा में हुए शामिल
मुंगेली 04 नवम्बर 2020// छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज सबसे बड़ी समाज है और यह समाज संगठित सशक्त और जागरूक समाज है। कई लोगों द्वारा कहा जाता है कि यह समाज संगठित नहीं है। लेकिन ऐसी बात नहीं है। जहां गुरूघासी दास बाबा की बात आती है तो यह समाज अपने संगठित और जागरूक समाज होने का परिचय देता है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने जिला मुख्यालय मुंगेली के पावन धरा सतनाम भवन और लालपुर धाम में आयोजित सतनाम संदेश यात्रा में यह बात कही। श्री गुरू रूद्र कुमार पूज्यनीय राजागुरू बालक दास की स्मृति में आयोजित सतनाम संदेश यात्रा के तहत रायपुर जिले के फाफाडीह,
खमतराई, बीरगांव, धनेली, सांकरा, धरसीवा, देवरी, तरपोंगी, भाठापारा बालोदा बाजार जिले के आगमधाम खडुआ सिंमगा, बेमेतरा जिले के कठियां,जोवरा, डोकला, पथर्रा, बेमेतरा शहर, चारभाठा, झाल, अधियारखोर, नवागढ़, संबलपुर और मुंगेली जिले के धनेली एवं संबलपुर होते हुए जिला मुख्यालय मुंगेली के पावन धरा सतनाम भवन और ग्राम बिरगांव, झुलना, कोदवाबानी, गुरूवाईनडबरी, मारूकापा और लालपुर धाम पहुॅचे थे। इस दौरान लोगों ने मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार का जगह-जगह पुष्प वर्षा और पंथी गीत एवं नृत्य के माध्यम से भव्य और ऐसिहासिक स्वागत किया गया। श्री गुरू रूद्र कुमार ने लालपुर धाम में जोडा जैतखाम और गुरू गद्दी की पूजा अर्चना की। मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार कल 03 नवम्बर से दो दिवसीय प्रवास पर मुंगेली पहुॅचे थे।
श्री गुरू रूद्र कुमार ने सतनाम संदेश यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि सतनाम संदेश यात्रा समाज के लोगों के मांग पर प्रारंभ की गई है। इस यात्रा के दौरान गुरूघासीदास बाबा के बताये गये संदेश सत्य, अहिंसा, दया, करूणा, नारी सम्मान, मनखे-मनखे एक समान, अंधविश्वास और आडम्बर से दूर रहने, नशा पान नहीं करने आदि के बारे में जानकारी दी गयी और बाबा जी के बताएं गए संमार्ग, आदर्श और विचार को अनुसरण करने की बात कहीं। श्री गुरू रूद्र कुमार ने सतनाम संदेश यात्रा में कहा कि गुरूघासीदास ने ऊॅच-नीच के भेद-भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरास्ता का संदेश दिया है और उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। इसके पूर्व समाज के लोगों ने मनखे-मनखे एक समान और सत्य ही मानव का आभूषण है का नारा लगाकर विभिन्न समाजो को एक माला में पीरोने का कार्य किया।
श्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि सतनामी समाज की प्राचीन और विशिष्ट पहचान है। सतनामी समाज को स्वच्छ, स्वस्थ,समृद्ध और संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। जिसके फलस्वरूप समाज की आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिली है। उन्होने कहा कि समाज के विकास में स्वर्गीय मिनिमाता और करूणा माता की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
समाज के विकास में उनका अतुलनीय योगदान है। उन्होने स्वर्गीय मिनिमाता और करूणा माता व्यक्तित्व और कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री विकास खाण्डेकर, श्री अनिल प्रबल, पूर्व विधायक द्वय श्री चुरावन मंगेशकर, श्री चंद्रभान बारमते, श्री राकेश पात्रे, श्री भुनेश्वर पात्रे, श्री संत जगन्नाथ बंजारे, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमति मीना नरेश पात्रे, श्री जीवन बंजारा, श्री रज्जू कोशले, गोठिया श्री अंजोर दास पाटले, श्री ननकू भिखारी, श्री कुमान भास्कर, श्री प्रमोद टंडन, श्री जीतराय खाण्डे, श्री सुरेश घृतलहरे, श्री शंकर बंजारे, श्री दोमन सोनवानी, श्री सतीश बंजारे, श्री शेखर बंजारे, श्री रमेश्वर बंजारे, श्री राज कुमार जोगांश, श्री खेमसिंह बारमते, इंद्रकुमार डाहिरें, रमेश्वर बंजारे, संजीत बनर्जी, शेखर बनर्जी, अनिल पात्रे, प्रितम दिवाकर, सत्येंद्र पाटले, दीपक मिर्री, अखिल टोंडर, परमेश्वर कुर्रे, डेविड बंजारे, मानसिंह मोहले, सहित राजमहंत छडीदार समाज के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधियों मिडिया के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में बाबा जी के अनुयायी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक श्री जीवन लाल बंजारे, रज्जू कोशले एवं जीतसांय खाण्डेकर ने किया।