राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…..
मरवाही उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान,105 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट,अब सबको 10 नवम्बर नतीजो का इंतजार……
मरवाही-विधानसभा उप निर्वाचन मरवाही के अंतर्गत मंगलवार सुबह 8 बजे से मतदान की सिलसिला शुरू हुआ। आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा सहित आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में उपस्थित है।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मृत्यु के बाद से यह सीट रिक्त है।
बुजुर्गों व दिव्यागों सहित अन्य मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शाम तक 77 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान करने वृद्ध देवसहाय यादव पोलिंग बूथ ग्राम गिरवर में पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे 105 वर्ष के हैं। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग मतदाताओं ने स्वप्रेरणा से सहयोगियों के साथ पहुंचकर अपना वोट डाला। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई जिसमें कोविड पॉजिटिव महिला पीपीई किट और पूरी सुरक्षा के साथ मतदान करने ग्राम टिकठी के लिए निकली। अनेक कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं ने भी डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया।
मतदान समाप्ति के 1 घंटे पूर्व तक ऐसे मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने सुविधा दी गई। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग की विशेष पहल पर कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं तय की गई है। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए विधानसभा क्षेत्र मरवाही में सुरक्षित मतदान के बाद उपयोग में लाए गए हैंड ग्लब्स का सुरक्षित निस्तारण करने बड़ा गड्ढा खोदा गया था। लोगों ने वोट डालने के बाद अपने ग्लब्स गड्ढे में डाले।