Breaking News

10 लाख की चोरों करने वाले सांसी गैंग को पुलिस ने किया खुलासा

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

1.दिनांक 19 अक्टूबर 20 को व्यापार विहार में हुए 10 लाख की चोरी का खुलासा*
*2.राजगढ़ एमपी के कड़िया सांसी गांव के सांसी गैंग द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम* *
*3.चोरी गए रकम में से ₹500000 नगद जप्त* –
*4. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी*

 बिलासपुर:-थाना तार बाहर के अपराध क्रमांक 217 /20 धारा 379 भादवी के प्रकरण में प्रार्थी मयंक कुमार अग्रवाल निवासी अग्रसेन मार्ग बाराद्वार द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बाराद्वार में थोक किराना व्यापार का काम करता है दिनांक घटना 19/ 10/ 20 को सुबह वह किराना सामान खरीदने जनशताब्दी एक्सप्रेस से बाराद्वार से 1500000 रुपए लेकर बिलासपुर आया था जो व्यापार विहार में किराना सामान खरीदी करने गया था जिसमें से करीब ₹500000 को अन्य व्यापारियों को भुगतान कर दिया था तथा शेष बचे रकम लगभग 1000000 को बैग में लेकर शाम करीब 5:00 बजे ब्रांडेड अगरबत्ती दुकान व्यापार विहार में सामान खरीदने गया था उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैग में रखे हुए करीब 10 लाख नगदी रकम को चोरी कर लिया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तार बहार में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रकरण की सघन विवेचना कर शीघ्र आरोपियों की पतासाजी करने का निर्देश दिए तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री आर एन यादव एवं निरीक्षक प्रदीप आर्य थाना प्रभारी थाना तार बहार घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किए तथा घटनास्थल एवं आसपास लगे हुए सीसी कैमरा फुटेज का अवलोकन कर फुटेज एकत्रित कराएं जिसमें अज्ञात संदेहीओ की फुटेज दिखाई दे रहा था फुटेज में दिख रहे संदेहियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम बनाकर देश के अन्य राज्यों से भी इस प्रकार की चोरी उठाई गिरी करने वाले गैंग/आरोपियों की पतासाजी की गई जिसमें ज्ञात हुआ कि घटनास्थल पर मिले सी सी टीवी कैमरा में दिख रहे एक आरोपी/संदेही का नाम कबीर सांसी निवासी कड़िया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ का है जिस की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उमेश कश्यप द्वारा विवेचना टीम बनाकर कड़िया सांसी राजगढ़ मध्य प्रदेश रवाना किया गया जो टीम स्थानीय पुलिस की मदद लेकर संदेही कबीर सांसी के संबंध में स्थानीय लोगों को फुटेज दिखाकर पतासाजी किया गया जो फुटेज को देखकर घटना करने वाले आरोपी का नाम कबीर सांसी होना बताये तो पुलिस टीम द्वारा कबीर सांसी के निवास पर स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश दी गई किंतु दिगर राज्य से पुलिस आने की सूचना मिल जाने पर आरोपी घर से फरार हो गया आरोपी के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को घटना में चोरी गए रकम में से ₹500000 नकदी जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी कबीर सांसी को पूर्व से अन्य मामले में वांटेड होना तथा उनके द्वारा भी तलाश किया जाना बताए हैं तथा आरोपी कबीर के पकड़े जाने पर बिलासपुर पुलिस को सूचित करेंगे। प्रकरण को सुलझाने में सहायक निरीक्षक हेमंत आदित्य , प्रधान आरक्षक भरत राठौर थाना तार बहार आरक्षक विजय पांडे आरक्षक पवन बंजारे एवं थाना सरकंडा के आरक्षक विवेक राय तथा बलवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*फरार आरोपी का नाम कबीर सांसी पिता बनवारी सांसी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम कड़िया सासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …