Breaking News

पैसे के लिए चोरी को दिया अंजाम,, लैपटॉप , मोबाइल चोरी कर ग्राहक तलाशते पकड़े गए,, पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुष्यंत सिंह तोरवा गुरुनानक चौक के पास मेडिकल से दवाई लेने रात्रि में गया था ,,वापस आकर करीब 10:00 बजे रात्रि में खाना खाकर और दवाई खा कर दरवाजा बंद कर सो गया अगले दिन प्रातः 8:00 बजे करीब उठा तो देखा अपने कमरे में रखे लैपटॉप दोनों मोबाइल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध पंजीबद्ध होने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे को भी दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा आरोपियों का धरपकड़ करने   जिस के परिपालन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया गया पता तलाश के दौरान मुखबीर से पता चला कि तोरवा के मुक्तिधाम के पास रहने वाले छविलाल एवं दीपक ध्रुव नया मोबाइल रखे हैं जो बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर तोरवा निवासी छबीलाल विश्वकर्मा पिता मनहरण विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ दीपक ध्रुव पिता अशोक ध्रुव 30 रेल्वे मुक्ति धाम थानां तोरवा बिलासपुर को संदेह के आधार पर बारीकी से पूछ ताछ किया गया जो उक्त आरोपी गण डेल कंपनी का लैपटॉप मोबाइल विवो कंपनी का मोबाइल चोरी करना स्वीकार करने पर एक डेल कंपनी का लैपटॉप ₹36000 को बरामद किया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …