छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
हिन्दू देवी देवताओं युक्त पटाखे के विक्रेता पर प्रतिबंध लगाने सौंपा गया ज्ञापन
तख़तपुर:-दीपावली पर्व पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगे पटाखे विक्रेता करने से हिंदू धर्म से जुड़े लोग की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है जैसे कि लक्ष्मी फटाका महालक्ष्मी श्री हनुमान जी वे ऐसे फोटो लगा हुआ फटाका जोकि मार्केट में बेचा जाता है जिसे ले जाकर लोग फोड़ते हैं और वह पूछने के बाद सड़क पर बिखरा हुआ मिलता है जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है हिंदूवादी संगठन हिंदू युवा मंच सर्व हिंदू समाज के द्वारा आज तखतपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया आग्रह किया गया ऐसे फटाके विक्रेता करने वाले पर तत्काल रोक लगाई जाए नियम का उल्लंघन करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ऐसी मांग करते हुए तखतपुर सर्व हिंदू समाज हिंदू युवा मंच के तत्वधान में ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन देने में उपस्थित जुगल किशोर पांडये ,विवेक पांडये ,नैया लाल साहू, कोमल सिंह ठाकुर,तिलक देवांगन ,ललित ठाकुर, प्रमोद बरेला, विशाल विश्वकर्मा जितेंद्र ठाकुर वीरू ताम्रकार रविंद्र गोस्वामी , गजेंद्र सिंह ठाकुर मानस विश्वकर्मा