गोधन न्याय योजना के कियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

गोधन न्याय योजना के कियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा

मुंगेली 11 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने आज प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक जनपद पंचायत पथरिया के सभा कक्ष और दोपहर 2.30 बजे से 05 बजे तक जनपद पंचायत लोरमी के सभा कक्ष में गोधन न्याय योजना के सुचारू संचालन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों, तकनीकी सहायको और ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीणों किसानों, गोपालको के साथ-साथ गोठानों से जुडी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी में इजाफे का एक सशक्त माध्यम बन गई है। इस योजना के कियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों के माध्यम से निर्धारित दर पर गोबर की खरीद कर महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। गोठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद की गुणवत्ता परीक्षण एवं पैकेजिंग इत्यादि का कार्य महिला स्व सहायता समूहो द्वारा निर्धारित मापदण्ड़ो के अनुरूप किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होने गोबर खरीदी से लेकर भुगतान की प्रक्रिया को मोबाईल एप्प में आपलोड़ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने गोठान निर्माण, गोठान समिति का गठन, गोबर खरीदी की मात्रा, भुगतान सहित गोठानों में फे्रसिंग, पशु धन के लिए चारा, पेयजल आदि की समीक्षा की और उन्होने गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रत्येंक प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। समीक्षा बैठक में उन्होने गोठान से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री निर्धारित दर पर सहकारी समिति के माध्यम से करने और कम्पोस्ट खाद क्रय उपरांत गोठान से उठाव करने की बात कहीं। बैठक में उन्होने नोडल अधिकारियों, तकनीकी सहायको और ग्राम पंचायतों के सचिवों के उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत बैजना के पंचायत सचिव सुश्री शारदा मानिकपुरी को निलंबित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना ने गोधन न्याय योजना के विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और गोठान में स्वीकृत निर्माण कार्यो को यथा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक संचालक सुश्री ललिता मरावी, चिप्स ईडीएम सुश्री सोनम तिवारी और जनपद पंचायत पथरिया और जनपद पंचयात लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी उपस्थित थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …