युवक को इतना मार चाकू ,,अतड़ी आ गया बाहर,, निर्मम हत्या से घटना क्षेत्र में फैली सनसनी,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389195887)

चाकू से निर्मम हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

   आरोपी –अरिंद उर्फ सोनू

  बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15/ 11/ 2020 रात्रि 3:30 बजे प्रार्थी घनश्याम अंचक ग्राम धौराभाठा द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पुत्र सुनील अंचल उम्र 21 वर्ष की हत्या आरोपी अरविंद घृतलहरे उर्फ सोनू द्वारा चाकू मारकर कर    हत्या पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा शव सुरक्षित कर दिनांक 15/ 11:/2020 को पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए रवाना किया गया विवेचना में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधिक्षसक चकरभांठा सुनील डेविड कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी हिर्री एस पी चतुर्वेदी के साथ अलग अलग टीम बनाकर कार्य हेतु संभावित स्थानों पर पुलिस टीम भेजकर दी गई पुलिस टीम आरोपी छुपाते अपने घर आया है और इस वक्त अपने घर पर है पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल देने पर आरोपी घर पर पकड़ा गया पूछताछ पर आरोपी द्वारा हत्या करना कबूल किया गया प्रार्थी द्वारा प्रथम सूचना पत्र में जुआ में हार जीत पर झगड़ा होने पर चाकू मार के हत्या करना बताया है कि विवेचना के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आए हैं मृतक आरोपी की पत्नी के संबंधों पर शंका करता था इस संबंध में दिनांक घटना के बाद झगड़ा हुआ था और पत्नी दिनांक 14/11/ 2020 को अपने मायके चली गई थी उसे बदले की भावना से आरोपी द्वारा हत्या की योजना रामपुरी चाकू खरीदा था हारे गए पैसे वापस करने के नाम पर जबरन बात करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी घटना में प्रयुक्त चाकू रक्तरंजित कपड़ा आरोपी द्वारा छुपा कर रखा हुआ निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है घटना के बाद सरगांव एरिया में घूमता रहा प्रातः अपने जीजा शिवम के घर 12:00 बजे आरोपी घटना को अंजाम देकर ग्राम सल्फा थाना सरगांव के पास चला गया था दिनांक 15 11:00 2020 प्रातः 2:00 बजे शिवम द्वारा धौरा भांठा छोड़ा गया था आरोपी के घर वापस आने से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी के घर में पकड़ा गया जिसे धारा 302 के तहत कार्यवाही किया गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में थानां प्रभारी एसपी चतुर्वेदी,बी आर धिरहे,संजय श्रीवास्तव, शत्रुहन कौशिक,बलराम विश्वकर्मा, विनोद कुमार सुर्यवंशी, प्रशांत महिलांगे का विशेष योगदान रहा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …