छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पब्लिक प्लेस पर शराब पीने वालों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर;-पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों को public place पर शराब का सेवन करने वाले एवं जनता से लगातार ऐसे स्थान पर जहां ऐसे असामाजिक तत्व लगातार मिलते हैं और उनकी शिकायतें मिलती हैं पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे.

# जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों ने गंभीरता से करवाई किया.
#एक ही शाम में सभी थाना क्षेत्रों से 26 आपकारी एक्ट की कार्रवाई बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई.
जनता द्वारा लगातार प्राप्त शिकायतों पर निश्चित रूप से इस कार्रवाई के परिणाम स्वरूप लगाम लगेगा. #public place शराब सेवन करने वाले असामाजिक तत्व भी इस कार्रवाई से निश्चित रूप से हतोत्साहित होंगे.
# ऐसी करवाही पुलिस द्वारा आगे भी जारी रहेगी.
ISB24NEWS Online News Portal

