छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सोनकर फ्यूल्स,, पेट्रोल पंप के तोडफ़ोड़ करने वाले अपराधियो को पुलिस ने किया गरफ्तार,,
मुंगेली,:-मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशीष सोनकर पिता संतोष सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी गांधी वार्ड गोलबाजार मुंगेली के द्वारा सोनकर फ्यूल्स फिर से ग्राम सूरदा में चार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गाली गलौज जान से मारने की धमकी तोड़फोड़ के संबंध में अपराध धारा 294, 506 427 ,34 के तहत अपराध दर्ज कराई गई थी प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, अति पुलिस अधीक्षक सीडी तिर्की एवं एसडीओपी मुंगेली तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से सूचना प्राप्त कर संदेहियों की पतासाजी करने टीम द्वारा लगातार मेहनत कर प्रकरण के संदेही राहुल जोशी शंकर मिरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने दो अन्य साथी जयंत पनिक एवं अमित गोवर्धन के साथ शराब के नशे में मारुति 800 वाहन क्रमांक सीजी 16 जेड ई 5466 से पेट्रोल पंप पेट्रोल भरवाने के लिए बोले रात अधिक होने की वजह से पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर एवं जान से मारने की धमकी देकर पेट्रोल पंप में रखे गमले को तोड़फोड़ करना स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा किया गया एवं पृथक से आरोपियों को प्रतिबन्धित करने हेतु धारा 151, 107 ,116 (3) जा,फौ, का इस्तगासा इस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया जाता है
उपरोक्त टीम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक विश्वजीत सिंह , बीपी जांगड़े, दिलीप साहू , दयाल गावस्कर ,संजय यादव, मुकेश ठाकुर ,गिरिराज परिहार का विशेष योगदान रहा,,
ISB24NEWS Online News Portal

