छ.ब्युरो चीफ पी बेनेट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेगुरुवार को अपने वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया सहकारी समितियों ने लिंकिंग में जिन 357000 किसानों का पैसा काट दिया था उसे आज उनके खातों में वापस जमा कर दिया गया प्रदेश की 1276 सहकारी समितियों द्वारा किसानों की 1248 करोड़ रुपए की राशि लिंकिंग में काट दी गई थी उस राशि को आज उनके बैंक खातों में जमा कर दी गई मुख्यमंत्री ने जिन किसानों का लिंकिंग की राशि वापस की गई है उनके मोबाइल में बात कर हकीकत की जानकारी ली श्री भगवान ने किसानों से छत्तीसगढ़ी में बात की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा मुख्यमंत्री ने जब मुंगेली के किसान जगदीश गोस्वामी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके खाते में ₹212750 आज ही जमा हुए हैं श्री गोस्वामी ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा अकबका गे रेहेंव साहब आज उही बैंक में गे रेहेंव यहां अतेक पैसा कहां ले आगे ददा मोर तो जहुहर हो जाहि ऐसे कहिसआज अपना वादा निभा के दिन प्रक्रिया लेते लाआप दिखा दो जिंदगी भर के पूरा निछावर कर दे तेखर बार बारंबार बधाई मुख्यमंत्री ने कवर्धा के किसान डोमन सिंह यादव से बात की श्री यादव ने बताया कि उनके खाते में 84 हजार 276 रुपये जमा हुवे है इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने चारामा के किसान छन्नू लाल से भी बात की उनके खाते में दो लाख 16 हजार 774 जमा होने का मैसेज उ जे मोबाइल में आया है. सभी किसानों ने मुख्यमंत्री की इस सवेंदनशीलता के लिए आभार ब्यक्त कियाVID-20181228-W