सूरजपुर(छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट)
आलू की खेती करने के लिए बीज लेकर वापस कलवा लौट रहे 4 ग्रामीण किसानों को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई
उक्त घटना सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे चंद्रपुर बायपास चौक की है यहां तेज रफ्तार हवाई वाहन ने ऑटो रिक्शा को चपेट में ले लिया और इस दुर्घटना में मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल जिन्हें प्राथमिक उपचार पश्चात अंबिकापुर रेफर बताया जा रहा है कलवा निवासी आ कालू सिंह अमृत सिंह रामानी और कृष्ण कुमार समेत नौ लोग सूरजपुर सप्ताहिक बाजार खेती के लिए आलू बीज लेने राजपुर आए हुए थे कल 5:00 बजे ऑटो टेंपो वाहन के आलू बीज लेकर सभी वापस अपने घर कलवा कृष्णापुर जा रहे थे और वे जैसे ही बाईपास सड़क से एनएच में पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक सीजी 29 1470 केचालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टेंपो वाहन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया जिसे टेंपो वाहन में सवार कृष्णापुर कलवा निवासी कालू सिंह अमृत सिंह रामानी और कृष्ण कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई 
ISB24NEWS Online News Portal

