तख़तपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी के टिकट डॉ रश्मि आशीष सिंह ठाकुर के झोली में

 छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

तख़तपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह के झोली में,
आखिरकार कांग्रेस ने कर दिया टिकट डिक्लेयर,
इंतजार की घड़ी हुआ खत्म अब होगा असली परीक्षा की दौर शुरू

तख़तपुर विधानसभा प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह का हुआ आतिश बाजी के साथ स्वागत

बिलासपुर जिले के तख़तपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के नाम जारी होने के साथ लग भग सभी पार्टी के प्रत्याशी के नाम सामने आ चुका है इसी कड़ी में कांग्रेस में अनेको ने किया था दावेदार पर कांग्रेस ने प्रत्याशी का उपहार डॉ रश्मि आशीष सिंह के झोली में डाला जिससे सभी कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी जैसे ही टिकट मिलने की खबर हुई प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह तख़तपुर पहुचे समर्थक आतिश बाजी के साथ पुष्पहार से स्वागत किया इस दौरान श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि यह मौका जो देकर पार्टी ने हम पर भरोसा जताया है जिसमे हम अवश्य करके खरा उतर कर सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस बार कांग्रेस की सरकार अवश्य बनाएंगे ताकि छत्तीसगढ़ को विकास के दिशा में लेजाया जा सके

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Speel en win direct met de opwindende actie van Chicken Road!

🔊 Listen to this Speel en win direct met de opwindende actie van Chicken Road! …