गौरवपथ पुकार पुकार कर रो रो कर कह रहा है
अच्छा होता यहाँ भी मुख्यमंत्री आ जाते तो मैं भी बन जाता
बिलासपुर जिले के तख़तपुर शहर के गौरवपथ पथ का हालत इतनी खराब है वहाँ से चलना दूभर हो गया है,मंडी चौक से तहसील ऑफिस तक बडे बडे गढ़े है ,पानी गिरता है तो तालाब जैसे भर जाता है पता नही चलता गढ़ा कौन सा है धोखे से बाइक चालक ,वाहन चालक यहाँ तक कि पैदल चालक भी गिर जाते है
सोचने की बात है कि ब्लॉक होने से सभी सरकारी कार्यालय वही है सभी अफसर रोड से गुजर कर जाते है पर हर कोई आंख मूंदकर चले जाते है ,कुछ समय पहले इसकी बारे में समाचार प्रकाशित में आया था उसके बाद ,मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी की नगर में विकास यात्रा को लेकर आने वाले थे ,जिनके कारण से नगर में रोड चौक चौराहे के मरम्मत जोर शोर से चल रही थी पर जैसी ही विकास यात्रा स्थगित हुआ काम भी बंद ही गया रोड को उखाड़ कर छोड़ दिया गया है यदि बनाना नही था तो उखड़े क्यो।इस लिए गौरव पथ माननीय मुख्यमंत्री के आने के आस में टकटकी लगाए बैठा है ।उनका सोचना है जब मुख्यमंत्री आएंगे तभी मुझे बनाएंगे।