एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रत्येक वर्ष की तरह 01 से 07 सितम्बर 2018 तक पोषण आहार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

तखतपुर (पी.भारती बेनेट ) 03-09-2018

इस वर्ष “बेहतर पोषण के लिए जीवन चक्र दृष्टिकोण ” थीम पर आधारित पोषण आहार सप्ताह कार्यक्रम में बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण की महत्ता पर जन जागरूकता आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामवासियो  विशेषतः महिलाओ व किशोरी बालिकाओ को शामिल कर उनके बीच विभिन्न वर्गों के लिए कम लागत के पौष्टिक व्यंजनों पर व्याख्यान व प्रतियोगिता , बच्चो के नियमित वजन जांच का महत्व व प्रबन्धन ,पोषण संदेशो पर आधारित गीत , रंगोली प्रतियोगिता,नारा लेखन , रैली ,पोषण आहार प्रदर्शनी, बालभोज ,अन्नप्राशन , गोदभराई आदि कार्यक्रमो के माध्यम से पोषण अभियान के नारे “सही पोषण-देश रोशन” के उद्देश्यों व महत्व की जानकारी दी जा रही है।

साथ ही कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की अति महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के दिनचर्या में  पर्याप्त पोषण, नियमित स्वास्थ जांच , संस्थागत प्रसव , बच्चे का पूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि तखतपुर परियोजना अंतर्गत अब तक लगभग 750 महिलाओ के फॉर्म भरकर 676 महिलाओ को अब तक लाभन्वित किया जा चुका है इसी क्रम मे आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 11 मे कार्यक्रम संचालित किया गया  |

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक पेड़ मां के नाम’’ अधिकारियों ने कलेक्टोरेट परिसर में किया पौधारोपण

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एक पेड़ मां के नाम’’ अधिकारियों ने कलेक्टोरेट परिसर …