Breaking News

तख़तपुर कन्याशाला में निःशुक स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो पेशेंट ने लिया लाभ।

तख़तपुर (छ.ग ब्यूरो चीफ पी. बेनेट) 23-9-2018

  तख़तपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
  मौसमी बीमारी के साथ अनेक बीमारी का किया गया उपचार 

डेंगू के फैलते प्रकोप से बचने के दिया गया   उपाय।                           यह आयोजन तख़तपुर  वासी के साथ आस पास के ग्रामीणों के लिए     संजीविनी

 

 

 

 

 

 

तखतपुर के कन्या शाला परिसर में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया आयोजक डॉ   डड़सेना नेबताया कि विभिन्न प्रकार की बीमारी के बढ़ते प्रकोप जिससे आसपास के ग्रामीण जनों एवं  शहर शहरवासियों के लिए या स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया इसमें लगभग 300 पेशेंट ने जांच कराकर बीमारी से निदान पाने के उपाय के साथ निशुल्क दवा वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष नुरीता प्रदीप कौशिक के पूजा-अर्चना के पश्चात चिकित्सा शिविर का प्रारंभ किया गया इस दौरान विभिन्न प्रकार के बीमारियों के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपस्थित रहे डॉ ने  ओस्टियोपोरोसिस के बारे में बताते हुए कहा कि ओस्टियो  का मतलब हड्डी पोरस का मतलब छिद्र युक्त अर्थात ओस्टियोपोरोसिस शाब्दिक  अर्थ है चित्र युक्त हड्डियां उम्र के बढ़ने के साथ हड्डियों का कमजोर होना ही ओस्टियोपोरोसिस है इस रोग में कमजोर बा फुल पूरी हो जाती है ताल के धक्के यादवा से दबाव से हड्डियों को टूटने की संभावना बढ़ जाती है इसके रोकथाम इलाज के बेहतर बताते हुए कहा कि ओस्टियोपोरोसिस का पूर्ण रूप इलाज नहीं है परंतु हड्डियों के घनत्व  तक इसे को बढ़ाया रखा जा सकता है और कुछ हद तक इसे बढ़ाया  भी जा सकता है  इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी मात्रा में हड्डियों का घनत्व कम हुआ है आप चिकित्सक के उपचार के द्वारा हड्डियों के घनत्व को बढ़ाकर फैक्चर होने की संभावना को कम कर सकते हैं

 

 

 

 

 

डॉ डड़सेना ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर वात रोग दमा निद्रा रोग लकवा शुगर नेत्र रोग हड्डी रोग निमोनिया मोतियाबिंद जांच हृदय रोग पीलिया गठिया बवासीर भगंदर का जांच  कर क्षारसूत्र से उपचार किया गया शिविर में डॉक्टर   साथ डड़सेना डॉ मोहित कक्कर डॉ मनोज चौकसे डॉ विपिन अरोरा डॉ नितिन योगी शिरीष मिश्रा डॉ शशिकांत साहू डॉ गिरीश दिग्रस्कर आदि उपस्थित रहे इस निशुल्क शिविर में लगभग 300 पेसेंट को जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण डॉक्टरों के चिकित्सा से प्रभावित होकर पेशेंट लोग पुनः शिविर लगाने की बात कही

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …