छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर थाना प्रभारी राकेश चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ,तख़तपुर नगर में कॉम्बिंग गस्त के तहत हमारे पुलिस टीम के द्वारा निकाली गई ताकि लोगों में जन जागरूकता आ सके, श्री चौबे ने बताया कि आये दिन नगर में अनेक प्रकार के आपराधिक घटना घटती रहती है, जिसे रोका जाना अति आवश्यक है ,इस लिए गस्त के दौरान नगर के ब्यापारियों व आम जनता के मध्य पहुँच कर उनसे जानकारी ले सके ताकि अपराधियो में भी भय बना रहे ,यदि इस दौरान अपराधियों के कोई सुराग मिल जाती है तो उन्हें भी पता लगे कि पुलिस कभी और कही पर भी पकड़ने में नही चूकेंगे,साथ ही लोगों में यह विश्वास बना रहे की तखतपुर पुलिस जागरूकता के साथ अपना ड्यूटी कर रहे है ,इन उद्देश्यो के साथ कॉम्बिंग गस्त तख़तपुर नगर में किया जा रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी राकेश चौबे ,एस आई पटेल,प्रधान आरक्षक एच एन पाठक आदि के साथ पुलिस टीम गस्त में रहे।