*छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ पी बेनेट
मुख्य नगर पालिका अधिकारी को विभिन्न विषय पर दिया गया ज्ञापन* ।
*सभी समस्याओं का जल्द निराकरण न किए जाने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी*
विदित है कि लगातार नगर पालिका तखतपुर के लचर व्यवस्था और लापरवाही के चक्कर में शहरवासियों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी क्रम में विभिन्न समस्याओं को अवगत कराने एवं जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करने की बात कहते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को वार्ड वासी व शहर के युवाओं द्वारा सीएमओ को जापान दिया गया ।
कौशल अभियान समिति जिला संयोजक प्रमोद ठाकुर ने बताया कि –
शहर के विभिन्न वार्ड क्रमांक जैसे वार्ड नंबर 2 में लगभग 1 सप्ताह से स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से बंद है एवं वार्ड क्रमांक 4 और जनकपुर में भी जहां दिन को स्ट्रीट लाइट जलती है और शाम होते ही बंद हो जाती हैं.
सालों से जर्जर पड़े गौरव पथ वाह डिवाइडर ना होने से दिनों दिन एक्सीडेंट जैसी घटनाएं होती रहती है वह धूल के कारण चलना फिरना असंभव जैसा हो गया है .
परमेश्वरी परमेश्वरी सरोवर दीवान तलाब गार्डन में उचित व्यवस्था ना होने व मिट्टी खट्टा रहने के कारण मॉर्निंग वॉक वस्तुत स्वास्थ्य लाभ प्रद वातावरण से वंचित हो रहे हैं जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए.
नगर पालिका होने के बावजूद तखतपुर के विभिन्न बोर्डों व मुख्य द्वार जैसे विभिन्न स्थानों पर आज भी नगर पंचायत लिखे हुए के कारण कहीं ना कहीं यह शहर अपने विकास की परिभाषा नही गड़ पा रहा है इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए .
वार्ड वासी व युवाओं ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी .
*ज्ञापन सौंपने वाले मे प्रमुख रूप से प्रमोद ठाकुर ,प्रफुल्ल तिवारी, अंकित अग्रवाल, राज साहू ,आयुष ठाकुर ,सुमित सचदेव, सुमित पाण्डेय ,राजकुमार साहू ,पंकज साहू ,अभयकांत शर्मा ,ऋषभ साहू ,पप्पू पटेल ,बन्टी सेमरिया ,आदी लोग उपस्थित थे*।।