भारतीय दर्शक सेमीफाइनल मैच की 38 प्रतिशत टिकटों के खरीदार

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल बुधवार को कार्डिफ में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद जहां पाकिस्तानी दर्शकों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, वहीं गलीमोरगन क्रिकेट क्लब के प्रधान का कहना है कि इस मैच की सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं और एक तिहाई से अधिक खरीदार भारतीय हैं.जीसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेयो मॉरिस ने कहा कि ‘जब हमें यह मैच आयोजित करवाने के लिए कहा गया तो हमें पता नहीं था कि कौन-सी टीम इसमें भाग लेगी लेकिन दो महीने पहले ही इस मैच की सभी, टिकटें बुक हो गईं और उन्हें खरीदने वाले 38 प्रतिशत लोग भारतीय दर्शक हैं.’भारत की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अपना मैच 15 जून को बर्मिंघम में खेलेंगी.हेयो मॉरिस ने भारतीय प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि अगर वे मैच देखने कार्डिफ मैदान में नहीं आ सकते तो आईसीसी की साइट पर इन टिकटों को उनकी मूल कीमत पर फिर से बेच दें ताकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के प्रशंसक यह टिकट खरीद सकें.‘यह इंग्लैंड और पाकिस्तान के समर्थकों के लिए आईसीसी की वेबसाइट से टिकट खरीदने का अच्छा मौका है.’दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कार्डिफ मैदान पर आलोचना की है कि टूर्नामेंट के दौरान केवल कार्डिफ ही था जहां सीटें खाली थीं.मैं जब देखता हूं एक मैदान में केवल 14000 सीटें हैं और वह भी नहीं भर सक रही हैं, आप एक बड़े टूर्नामेंट में भी दर्शकों की रूचि पैदा नहीं कर सकते, तो मैं जानना चाहता हूं कि ऐसा क्यों है.’गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला मैच नॉकआउट की तरह था, उसे देखने 10800 लोग मैदान में मौजूद थे.हेयो मॉरिस ने इसका बचाव करते हुए कहा कि कार्डिफ में होने वाले चार में से दो मैच के टिकट पूरी तरह से बिक चुके थे, लेकिन हमें यह पता करना है कि टिकट खरीदने के बावजूद लोग मैच देखने क्यों नहीं आए.उनका मानना था कि ‘हो सकता है कि खराब मौसम की वजह से लोगों ने न आने का फैसला किया हो.’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बरेला में कांग्रेस द्वारा इस बार मुसलमानो की अनदेखी।

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कांग्रेस मे इस बार मुसलमानो की अनदेखी। मुंगेली.बरेला नगर …