छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
वनाधिकार पट्टा धारक प्रत्येंक किसानों का होगा पंजीयन – कलेक्टर श्री वसंत
गोठानों में ही किया जाए केचुआ का उत्पादन
सामुदायिक भवन विहीन ग्रामों में बनेगे सामुदायिक भवन
मंुगेली जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने मुंगेली जिले के अपने प्रथम भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज विकास खण्ड लोरमी के दूरस्थ और वनो से आच्छादित ग्राम बिजराकछार का दौरा किया। इस दौरान उन्होने श्री कृष्णा गौशाला आदर्श गोठान का जायजा लिया और वहां गठित शिवशंकर महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की। कलेक्टर वसंत ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए वन अधिकार पट्टा और पंजीयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के लोगों को सामाज की मुख्य धारा जोड़ने और उन्हे आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए खेती व अन्य कार्यो के लिए चिन्हाकित वन क्षेत्रों में वनाधिकार पट्टा दिया गया है। उन्होने कहा कि प्रत्येंक वनाधिकार पट्टा धारक किसानों का पंजीयन किया जाएगा। ताकि वह वनाधिकार पट्टे की भूमि पर उत्पादित धान को समर्थन मूल्य पर बेच सके। इसके अलावा कलेक्टर श्री वसंत ने पंजीयन से होने वाले अन्य लाभों के बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर श्री वसंत ने शिवशंकर महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावंलबी बनाने के लिए महिला स्व सहायता समूह का गठन किया गया है। महिलाओं की गठित समितियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होने गोठानों के माध्यम से गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, पैकेजिंग और विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शिवशंकर महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति विराजों बाई ने बताया कि उनके समिति द्वारा 60 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया गया है और इसमें से 20 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने शिवशंकर महिला स्व सहायता समूह और सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं से राशि भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री उत्तर कुमार कौशिक को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में केचुआ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण के लिए गोठान में ही केचुआ का उत्पादन होनी चाहिए। उन्होने महिला स्व सहायता समूहो को गोठान में ही केचुआ का उत्पादन करने और बहार से केचुआ नहीं लेने की समझाईश दी। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री वसंत ने ग्राम के सरपंच श्रीमती पुष्पा ललित साहू से ग्राम विकास के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमति साहू ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन नहीं है। जिसके कारण ग्राम वासियों को विभिन्न कार्यो के लिए परेशानी का सामना करना पडता है। इस पर कलेक्टर श्री वसंत ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और उन्होने सामुदायिक भवन विहीन ग्रामों में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु कार्य योजना बनाने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री चाौरामनी सिंह, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार, सहित बडी संख्या में ग्राम पंचायत बिजराकछार के ग्रामीण जन मौजूद थे।