Breaking News

जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट

जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मुंगेली. पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के द्वारा चलाये जा रहे”पहल” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यशाला एवं विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों को समाज मे बढ़ती कुरीतियों एवं अपराध से बचाने के उद्देश्य से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को कहानी एवं अपने स्कूली जीवनचर्या की बाते बताकर विद्यार्थि जीवंत के मह्त्व को साझा कियेl
उन्होंने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनुशासित टाईम टेबल बनाकर पूर्ण शिक्षा के लिये कड़ी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई करने को प्रेरित किया बच्चों को अपने प्रतिभाओं को रुचि पूर्वक निखारने की पूरी कोशिश करने को उत्साहित कियl
टी आई नंदलाल पैकरा जारहागांव के नेतृत्व में पुलिस कर्मी शत्रुघ्न खूँटे, बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान एस सो महासमुंद टीम के द्वारा ग्राम सेमरसल थाना जरहगांव जिला मुंगेली के शासकीय हा .से विद्यालय में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाlइस कार्यक्रम में पहल टीम के द्वारा साइबर क्राइम, ऑन लाइन धोखाधड़ी ,महिलाओ एवं बच्चों संबंधित अपराध, यातायात नियम एवं कानूनो की महत्पूर्ण जानकारियां दी गई एवं अपराध से बचने के उपाय भी बतायेl
एसपी भोजराम पटेल एवं एस डी ओ पी सालिकराम धृतलहरे द्वारा खेलकूद ,ड्राइंग पेंटिंग, रंगोली , मेहंदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किये साथ ही उनकी प्रतिभाओं की प्रशंसा किया lटी आई नंदलाल पैकरा , थाना स्टाफ जारहागांव एवं समाजसेवी जया गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया इस कार्यशाला में ग्रामवासी एवं स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने लाभ लिया इस दौरान पुलिस टीम शिक्षक शिक्षिकाएं,स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …