छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर:-थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा नशे एवं अवैध जुआ , सटटा , के खिलाफ लगातार की गई कार्यवाही । तीन आरोपीयों के कब्जे से कुल पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब किया गया जप्त ।आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) एवं 34 ( 2 ) 47 59 ( क ) के अंतर्गत की गई कार्यवाही ।
तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर किया गया माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा बिलासपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों का समीक्षा बैठक लेकर बिलासपुर जिले में धडल्ले से चल रहे अवैध जुआ , सटटा , एवं नशे के खिलाप अभियान चलाकर लगाम लगाने शख्त निर्देश दिया गया है . उक्त निर्देश के पालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिरगिटटी द्वारा लगातार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) बिलासपुर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली निमेष बरैया के निर्देशन पर थाना स्तर पर टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ , सटटा , खेलने एवं नशे के कारोबार करने वाले स्थानों पर दबिस देकर नशेडीयों एवं जुआडियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है
आरोपी 01. राज कुमार मरावी पिता दिलीप मरायी उम्र 40 साल साकिन अटल चौक ग्राम नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर 02. राज कुमार यादव पिता कंगालू राम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन कीर्तिनगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के कब्जे से 35 नग देशी प्लेन मंदिरा जप्त किया गया । इसी प्रकार गजरा चौक के पास पोटर खोली मुख्य मार्ग किनारे आरोपी भागवत निषाद उर्फ टेटू टेलर पिता स्व . अवध राम निषाद उम्र 59 साल साकिन चुचुहियापारा गणेश नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग के कब्जे से कुल 32 नग देशी एवं अंग्रजी शराब जप्त किया गया आरोपीयों के विरूद्ध 34 ( 2 ) , 47 , 59 ( क ) प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई प्रकरण की
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल , अशोक चौरसिया , प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप , आरक्षक मिथलेश सोनी , सैययद साजीद , अफाक खान , बोधु कुम्हार की अहम भूमिका रही ।