छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
थाना सिविल लाईन में 06 मोटर सायकल एवं 04 नग साइकिल बरामद किया •
मोटर सायकल व सायकल की कुल जुमला 01 लाख 50 हजार रु • आरोपी के द्वारा चोरी के मोटर सायकल के नंम्बर बदल कर एवं मिटा कर चलाता था नाम आरोपी : 01 भीम सिह ठाकुर उर्फ रिखी सिह पिता नारद सिह उम्र 35 वर्ष सा , भवानी नगर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग
. बिलासपुर:- पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा शहर में हो रहे मोटर सायकल चोरी के अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध में विशेष अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन स्नेहिल साहू के द्वारा सभी शहरी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को मोटर सायकल चोरी व अन्य चोरी में अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया था । इसी तारतम्य ने दिनांक -29.07.2021 को थाना सिविल लाईन पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मगरपारा एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के फिराक में धूम रहा था कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के हमराह मे मोहन सोनी,एवं फराज खान क , देवेन्द्र दुबे . विकास यादव . जय साहू संजू जांगडे आर अविनाश पांडे के टीम बनाकर , तथा गवाहन को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के लिये घूम रहा था जिसे पूछताछ करने पर नाम भीम सिह रिखी सिह पिता नारद सिह उम्र 35 वर्ष सा . भवानी नगर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. बताया आरोपी ठाकर उर्फ के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल मिला । आरोपी से सूक्ष्मता एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के घर से 4 नग मोटर सायकल एवं 04 नग सायकल को पुलिस कब्जे में लिया गया । आरोपी के द्वारा चोरी के मोटर सायकल के नम्बर बदल कर एवं मिटा कर चलाता था । आरोपी के द्वारा शहर में घूम घूम कर अनेको स्थान से चोरी करना पाया गया । आरोपी के विरूध धारा 41 ( 1-4 ) जाफो 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर . नयालय . रिमांड पर भेजा गया ।