छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर :- रतनपुर क्षेत्र के गांवो से मवेशी ( बकरी ) चोरी कर बिक्री करने वाले चोर गिरोह को रतनपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफतार । थाना रतनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खैरा का रहने वाला प्रार्थी- जवाहर श्रीवास पिता – रामप्रसाद श्रीवात्त के द्वारा रिपोर्ट किया गया था , कि इसके घर के अंदर कोठार में बांधकर रखे 02 नग बकरा तथा 01 नग बकरी को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया है । मामला में धारा 457 , 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की त्वरित कार्यवाही किया गया
आरोपीगण- 1- सुनील ध्रुव पिता- रामगुलाब धुव उम्र 24 साल निवासी- रानीबछाली 2- राजेश यादव पिता – रामनारायण यादव उम्र 26 साल निवासी- झिंगटपुर तथा बकरी खरीददार कुलदीप श्रीवास पिता- विश्वनाथ श्रीवास उम्र 26 साल को गिरफतार किया गया ।
आरोपियो ने चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया
पुछताछ करने पर चोरी करना कबुल किये , एवं खरीददार कुलदीप श्रीवास के कब्जे से चोरी गये 02 नग बकरा तथा 01 नग बकरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफतार कर आज दिनांक 08.08.2021 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
प्रकरण में धारा -411 , 34 भादवि भी लगाई गई है । इस संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी रतनपुर की टीम के प्र.आर , प्रवीण पांडेय , आरक्षक कृष्ण कुमार मार्को की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
ISB24NEWS Online News Portal

