80000 हजार की ब्राउन शुगर सहित आरोपी गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

1. थाना सिरगिट्टी पुलिस की मादक पदार्थ ब्राउन शुगर विक्रेता पर पर बड़ी कार्रवाई।     

 2. आरोपी से 15 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग ₹80000 की गई जप्त।                                     

 3. आरोपी के कब्जे से एक नग छोटी इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन की गई जप्त।                           

  4. नया बस स्टैंड परिसर में मादक पदार्थ बेचने के प्रयास में गिरफ्तार हुआ आरोपी।         

  5. अवैध नशीली पदार्थों के बिक्री में सलिप्त आरोपियों पर लगातार कार्रवाई जारी।                    

 एनडीपीएस एक्ट , नाम आरोपी मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बशीर उम्र 28 वर्ष निवासी  मगरपारा चौक थाना सिविल बिलासपुर।   

 बिलासपुर-  पुुलिस अधीक्षक  द्वारा  थाना प्रभारियों को अवैध नशीली पदार्थ विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था इसी क्रम में थाना सिरगिट्टी को  मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड तिफरा मेन गेट के सामने मोहम्मद आरिफ नाम का व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर बिक्री करने के प्रयास में हैं सूचना को तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर नया बस स्टैंड पर घेराबंदी किया गया जहां एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बशीर उम्र 28 वर्ष निवासी मगरपारा चौक बिलासपुर का होना बताया जिसे तलब कर गवाहों के समक्ष तलाशी करने पर संदेही के लोवर के जेब से ऑरेंज कलर की पॉलिथीन के अंदर से कागज के 09 नग छोटे पुड़िया में  तथा 03 नग छोटे पारदर्शी पॉलिथीन में ब्राउन कलर का नशीला पदार्थ बरामद हुआ तथा दूसरे जेब से  एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू चालू हालत में तथा बिक्री रकम नगद ₹2000 मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा मौके पर ही संदेही मोहम्मद आरिफ से अवैध मादक पदार्थ रखने संबंधी दस्तावेज की मांग की गई जो मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा सदर 21,22 एनडीपीएस एक्ट को के तहत पाए जाने से मामले में अपराध क्रमांक 602/ 2021 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।   

    उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, सहायक उपनिरीक्षक शीतला त्रिपाठी, आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, बोधूंराम , कमलेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहा

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Interracial chat with the most exciting singles around

🔊 Listen to this Interracial chat with the most exciting singles around Interracial chat with …