पी बेनेट 7389105897
चोरी की घटना का खुलासा
नाबालिग के साथ मिलकर किया घटना को अंजाम
प्रार्थी के बेहोशी का फायदा उठाकर किया था पौंसरा से चोरी चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने तलाश रहे थे ग्राहक
बिलासपुर– पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धांत पात्रे दिनांक-26/12/2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपी द्वारा इसके मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक-CG10AF 0517 कीमती 20,000/- रुपये को घटनास्थल ग्राम पौंसरा, दारु भट्ठी के पास से चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट थाना कोनी पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा-379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में चोरी गये मोटर सायकल एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो पतासाजी के दौरान दिनांक-27/02/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति ग्राम पौंसरा में मोटर सायकल बेचने के फिराक में है, की सूचना पर हमराह स्टाफ के संदेही अश्वनी सिंह ठाकुर एवं एक अपचारी बालक को पकड़कर थाना लाया गया, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो चोरी करना स्वीकार किये तथा आरोपी अश्वनी सिंह ठाकुर से चोरी गये मोटर सायकल को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी अश्वनी सिंह ठाकुर एवं अपचारी बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी
(1) अश्वनी सिंह ठाकुर पिता स्व.मकरम सिंह ठाकुर, उम्र 52 वर्ष, सा.ग्राम पौंसरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
(2) एक अपचारी बालक
जप्ती:-
मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक-CG10AF 0517 कीमती 20,000/- रुपये
ISB24NEWS Online News Portal

