पी बेनेट 7389105897
ग्राम नगपुरा के ग्रामीणों की सजगता से ट्रांसफार्मर चोरो को दबोचा गया
विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर ले जाते 04 आरोपी गिरफतार
जप्त संपत्ति – विद्युत ट्रांसफार्मर,घटना में प्रयुक्त आटो ,पाना पेंचिस,ताबा तार आदि
बिलासपुर– पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक16.04.2022 को प्रार्थी दिलेश वर्मा पिता कुशल वर्मा उम्र 32 साल साकिन ग्राम नगपुरा थाना रतनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नगपुरा मेला ग्राउंड के पास एक आटोकमांक सीजी 10 टी 4342 खडी थी जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे तथा आटो के अंदर ट्रांसफार्मर कवर तथा कापर एल्युमिनियम तार रखा हुआ था संदेह होने पर पूछताछ करने पर आटो छोडकर भागने लगे जिन्हे ग्रामवासियों की मदद से पकडे तथा पुलिस को सूचना दिये तब मौके से आरोपी 1.अश्फाक हुसैन निवासी बिलासपुर 2 बिसाहू राम सतनामी मगला धूरीपारा 3. राजकुमार विश्वकर्मा ग्राम हाफा सकरी 4. दिनेश विश्वकर्मा गनियारी थाना कोटा को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से टांसफार्मर तांबा तार पाना पेंचिस आदि को जप्त किया गया आरोपीयो को गिरफतार कर आज दिनांक 16.04.2022 को न्यायालय कोटा बिलासपुर में पेश किया गया
गिरफतार आरोपी
1. अश्फाक हुसैन पिता अहमद हुसैन उम्र 45 साल साकिन सेंट जेवियर स्कूल के पीछे थाना
सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 |
2. बिसाहूराम सतनामी पिता महेत्तर सतनामी उम्र 42 साल साकिन ग्राम निस्तु मगला धूरीपारा जैतखाम के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
3. राजकुमार विश्वकर्मा पिता पंचराम विश्वकर्मा उम्र 55 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
4. दिनेश विश्वकर्मा पिता जग्गनाथ विश्वकर्मा उम्र 42 साल साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0।