Breaking News

ग्राम पथर्री में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुई जिपं सदस्य श्रीमती साहू

पी बेनेट 7389105897

ग्राम पथर्री में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुई जिपं सदस्य श्रीमती साहू 

कृष्ण की तरह प्रेम तो चाहते हैं, पर जिम्मेदारी से बचते हैं आज के युवा पंडित महेश मिश्रा

मुंगेली – जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पथर्री में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में विगत दिन  जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने श्रीमद्भागवत महापुराण की पूजा अर्चना कर ग्राम की खुशहाली की कामना की । इसके पूर्व समिति द्वारा जिपं सदस्य श्रीमती साहू को पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।  इस दौरान ग्राम में आयोजित श्रीमद्भागवत की कथा  पंडित महेश मिश्रा द्वारा सुंदर वाचन कर रहे है। भगवताचार्य मिश्रा ने कृष्णलीला एवं रुखमणी विवाह के प्रसंग को संगीत के साथ प्रस्तुत किया. कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत मनोहारी चित्रण किया गया. कथा में बताया गया कि श्री कृष्ण जननायक के रुप में ब्रजवासियों के बीच स्थापित व नारियों के संरक्षक थे. पंडित ने कहा कि आज के युवा कृष्ण की तरह प्रेम तो चाहते हैं, पर कृष्ण की तरह जिम्मेदारी निभाने से बचते हैं। तत्पश्चात जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने पथर्री निवासी हीरा मालिक राम साहू के पुत्र दिलीप कुमार एवं कबीरधाम निवासी मनहरण साहू की पुत्री चांदनी साहू को वैवाहिक जीवन मे प्रवेश करने के लिए उन्हें गिफ्ट देते हुए बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नवविवाहित जोड़ी को भी हमारा आशीर्वाद है कि वह हमेशा खुश रहे और उन पर भगवान की कृपा बनी रहे। इस अवसर पर समिति के सदस्य सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित तखतपुर..प्रभु …