पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर नगरपालिका चुनाव में हुए घोटाला को लेकर सूक्ष्म जांच कराने अमरीका कृष्ण कुमार साहू ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
तख़तपुर-नगर पालिका परिषद तखतपुर के अध्यक्ष के पद पर पराजित प्रत्याशी श्रीमति पुष्पा श्रीवास को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी कर्मचारियों के द्वारा मत पत्र में छेड़छाड़ व कूटरचना करने और उसे फर्जी होना जानते हुये उसे असली के रूप में प्रयोग करते हुये किये गयें अपराध की जाँच कर उचित कार्यवाही किये जाने हेतू श्रीमति अमरिंका साहू पति कृष्ण कुमार साहू ने पुलिस अधीक्षक के पास ज्ञापन सौंपा
,अमरीका कृष्ण कुमार साहू ने ज्ञापन में बताया कि जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह से चुनाव जीतकर पार्षद निर्वाचित हुई थी। नगर पालिका परिषद के चुनाव में कुल 15 वार्डो में पार्षद पद हेतु दिनांक 21/12/2019 को मतदान हुआ था । जिसमें 07 वार्ड में हमारी पार्टी बी.जे.पी. ‘ के पार्षद और 07 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीते थे तथा 01 वार्ड ( वार्ड क 02 ) में निर्दली महिला प्रत्याशी चुनाव जीती थी । . नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव एवं मतदान दिनांक 04/01/2020 को स्थान नगर पालिका परिषद कार्यालय तखतपुर में संपन्न हुआ था । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी ( बी.जे.पी. ) की ओर से प्रत्याशी थी और कांग्रेस की ओर से श्रीमति पुष्पा श्रीवास प्रत्याशी थी । मतगणना में मुझे 07 मत और कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पा श्रीवास को 07 मत और एक मत पत्र में जिसमें मेरे नाम के समूख गुणक ( X ) का निशान बना था । उस पर कांट छांट कर कांग्रेस प्रत्याशीं श्रीमति पुष्पा श्रीवास के नाम के सामने कास का निशान बनाकर उसे एक मत से विजय घोषित कर दिया गया । जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुनाव अधिकारी था और तहसीलदार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी इन सभी फर्जी कार्यवाहियों में शामिल थे । मेरे पराजित होने के बाद मैने माननीय जिला न्यायाधीश बिलासपुर के समक्ष दिनांक .12 / 05 / 2022 को चुनाव याचिका प्रस्तुत किया था जिसमें . न्यायाधीश ने अध्यक्ष पद के मत पत्रों को अपने समक्ष मंगाया था जिसमें तीन मत पत्र संदिग्ध , मिले । जिसमें एक मतपत्र में अमरिका कृष्ण साहू एवं पुष्पा मुन्ना श्रीवास दोनों के नाम के सामने आगे निर्धारित में क्रॉस ( X ) एक मतपत्र में अमरिका कृष्ण साहू के नाम के आगे नियत कालम में कास ( X ) जैसा तथा पेन से लगातार गोल घुमाकर घेरा जाकर काटने जैसा प्रदर्शित तथा पुष्पा मुन्ना श्रीवास के नाम के आगे निर्धारित कॉलम में कास ( X ) का निशान ( 3 ) एक मतपत्र में अमरिका कृष्ण साहू के नाम के आगे निर्धारित कॉलम में कास ( X ) तथा पुष्पा मुन्ना श्रीवांस के नाम के आगे निर्धारित कॉलम में पेन से लगातार गोल घुमाकर घेरा जैसा बना होना । जबकि दिनांक 04/01/2020 के मतगणना में केवल एक मत पत्र संदिग्ध पाया गया था । जिस पर मेरे द्वारा आपत्ति करने पर मेरे आपत्ति को ‘ निरस्त करते हुये उस मत पत्र को कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा श्रीवास के पक्ष में गणना ( गिनती ) कर दी गई थी । किन्तु दिनांक 12/05/2022 को माननीय जिला न्यायाधीश के समक्ष जब मत पेटी को खोला गया और उसका अवलोकन किया गया तो तीन मत पत्र संदिग्ध पांये गये । जबकि दिनांक 04/01/2020 के मत गणना में केवल एक मत पत्र संदिग्ध पाया गया था । एक मत पत्र के बाद दो , और मत पत्र कब और कैसे संदिग्ध हो गये और यह सब अपराध किसके द्वारा किया गया निश्चित ही यह जॉच का विषय है । . अध्यक्ष पद के निर्वाचन में चुनाव अधिकारी तत्कालीन एस.डी.एम. आनंदरूप तिवारी , थे और उनके समक्ष तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह जोशी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी थे । इन लोगों के उपर निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी थी,तथा उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारियों के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये श्रीमति पुष्पा श्रीवास उसके पति मुन्ना श्रीवास तथा अन्य लोगों के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के कूटरचना करते हुये उसे असली के रूप में प्रयोग कर अपराध कारित किया गया है । इन सभी तथ्यों पर ध्यान रखते सूक्ष्म जांच करने के साथ उचित कार्यवाही करने की मांग की।