ब्यूरो रिपोर्ट
दिलजले- दिलजले बेनर पोस्टर देखकर दिलजले
तखतपुर– किसी बड़े नेता के आगमन पर हर कोई अपना बेनर पोस्टर लगाते है क्योंकि फ्लैक्स बैनर प्रचार का एक महत्वपूर्ण साधन है। चाहे नेता हो या अभिनेता या छोटे बड़े ब्यापारी प्रचार – प्रसार के लिए फ्लैक्स बैनर लगाना आजकल आम बात हो गई है। इसके लिए नगर में जगह कम पड़ जाती है, क्योंकि इसका प्रचलन बढ़ रहा है । इसी के लिए जद्दोजहद बढ़ती जा रही है।अब जिन्हे सही स्थान नहीं मिल पा रहा या जो अपने फ्लैक्स बैनर नहीं लगा पा रहे वे दूसरो के फ्लैक्स बैनर को देखकर दिलजले हो जाते है क्या करते दूसरे के बैनर क्षतिग्रस्त करके अपनी तसल्ली पाते है। तखतपुर के मंडी प्रांगण के संकल्प शिविर कार्यक्रम होने के पूर्व संध्या से नगर के चौक चौराहे में फ्लेक्स बैनर लगाई गई। पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लगाए गए फ्लैक्स बैनर के साथ एक निम्न स्तर का काम किया गया।
बीते दिवस तखतपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजित किया गया ।इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज कार्यकर्ताओ को संबोधित करने प्रमुख रूप से आए थे।उनके आगमन पर समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूरे शहर में बड़े बड़े फ्लैक्स बैनर लगवाए थे।नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आत्मजीत सिंह मक्कड़ और पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कॉलेज से लेकर कार्यक्रम स्थल तक फ्लैक्स पोस्टर लगवाए थे। जिसे देखकर किसका और क्यो दिलजले ,लगाए गए उनके बड़े बड़े पोस्टर को फाड़ दिया।इसमें विशेष रूप से गौरव पथ में लगाए गए पोस्टर को फाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने इसे विरोधियों की गलत हरकत बताते हुए राजनीतिक सुचिता के लिए हानिकारक बताया और कहा कि कार्यकर्ता अपने काम से अपनी पहचान बनाते है।जनता पोस्टर को देखकर नही काम और व्यवहार को देखकर अपना मन बनाती है।लेकिन हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संकल्प शिविर में आगमन के स्वागत के लिए लगाए गए हमारे फ्लैक्स पोस्टर शायद किसी की आंखों कों ज्यादा तकलीफ दे रहे होंगे इसलिए फाड़कर क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है।लेकिन यह ओछी मानसिकता का परिचायक है। लोगो की इस तरह की हरकत से हम और चर्चा में आ गए हैं।हमे नुकसान पहुंचाने के लिए की गई या कराई गई इस हारकर से लोगो की सद्भावना हमारी ओर बढ़ गई है।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा है।वे जनता और कार्यकर्ताओ के मन की बात समझ ही गए होंगे।हालाकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है की पोस्टरों के साथ छेड़छाड़ की किसने
पोस्टर फाड् घटना बना रहा नगर में चर्चा का विषय
संकल्प शिविर में शामिल होने लोगों की हुजूम लगी हुई थी आने जाने वाले लोग फटा पोस्टर देखर एक दूसरे से चर्चा करते रहे आखिर पोस्टर किसने और क्यो फाड़ा यह किसी शरारती तत्व की काम है किसी दिलजले का ,यह बात पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।