राजेश सोनी के रिपोर्ट
*भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल तखतपुर के द्वारा माननीय श्रीे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी का जन्मदिन के अवसर पर गुरुकुल स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को एवं शिक्षकों को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सभी को सम्मानित किया गया एवं गुरुकुल स्कूल के बच्चों के साथ माननीय श्री डॉ रमन सिंह जी का जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर लंबी आयु के दुआ कर बधाई बांटे गई*
*इस अवसर पर*
*मुकेश ताम्रकार भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष*
*महेंद्र पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता ,लल्लन शुक्ला ,अविनाश ताम्रकार, राजकुमार सोनी, पंकज साहू ‘राजकुमार सोनी, रिंकू सोनी ,राहुल ठाकुर, नानू देवांगन ,नारायण साहू ,वरिष्ठ सोनी, राजकुमार सोनी, श्याम, नारायण सोनी, शिवाजी भोसले राजकुमार ठाकुर टिंकू गुप्ता अमन सोनी,नानू श्रीवास, एवं समस्त भारतीय जनता युवा मोर्चा* *कार्यकर्ता की उपस्थिति में माननीय श्री डॉ रमन सिंह जी के जन्मदिन मनाया गया। 
ISB24NEWS Online News Portal

