Pछग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि विगत रात्रि से बारिस होने के कारण बिलासपुर क्षेत्र में सभी पुल के साथ घ्रर, गली मोहल्ला भी जल मग्न हो गए है,, इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटे इसके लिए गोताखोर की टीम मौजूद है,,यदि कही पर भी आवश्यकता पड़ती है तत्काल संपर्क कर सकते है
थाना तखतपुर में पूरी तरह से चारों क्षेत्रों में पानी भर चुका है
, तखतपुर से बिलासपुर जाने वाली मुख्य मार्ग काठा कोनी का पुल के ऊपर पानी होने से रास्ता जाम किया गया है
,मुंगेली से तखतपुर के मध्य मनियारी नदी के पुल में करीबन 3 फीट पानी होने से मुंगेली तथा तखतपुर रास्ता बंद किया गया है
,तखतपुर से कोटा जाने वाली मार्ग राजा कापा चोरमा उमरिया और खपरी गांव में तथा पुल के ऊपर पानी होने से रास्ता बंद किया गया है
, तखतपुर से जरहगांव जाने वाली रोड ग्राम कुरानकापा, भतरी पूल में पानी होने से रास्ता बंद किया गया।
,तखतपुर से जुनापारा जाने वाली मार्ग में भी पानी का बहाव होने से रास्ता बंद है।
तखतपुर से मुंगेली रोड मनियारी नदी बंद
,तखतपुर से खपरी रोड जरेली में रोड़ में पानी आ गया है
,तखतपुर से राजा कापा रोड बंद पानी आ गया है
,करणकापा पल बंद
,निगरबन्द से कुवा पुल के ऊपर पानी चल रहा है
देवतरी पोगरिया नाला से ऊपर पानी चल रहा है
भकुरनवापारा पुल के ऊपर पानी है
,काठकोनी बिलासपुर मार्ग बंद
,तखतपुर से पड़रिया पकरिया मार्ग बंद
,चितावर पुल के ऊपर
,तखतपुर से सवाडबरा रोड बंद
,तखतपुर से कोडासार पुल के ऊपर पानी
,तखतपुर से भतरी पुल डूब गया है
,राजपुर से समडिल रोड बंद