Breaking News

मुख्यमंत्री श्री बघेल 18 दिसम्बर को जिले के ग्राम मोतिमपुर और ग्राम लालपुर धाम में आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में होंगे शामिल 

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

मुख्यमंत्री श्री बघेल 18 दिसम्बर को जिले के ग्राम मोतिमपुर और ग्राम लालपुर धाम में आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में होंगे शामिल 

मुंगेली 17 दिसम्बर 2020//  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 18 दिसम्बर को मुंगेली जिले के ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) और लालपुर धाम में आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 18 दिसम्बर को प्रातः 11.15 बजे दुर्ग जिले के पुलिस थाना ग्राउंड भिलाई से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) पहुॅचेगे और यहां  आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 01.05 बजे मोतिमपुर (अमरटापू धाम) से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01.15 बजे ग्राम लालपुर धाम पहुॅचेगे और यहां 02.15 बजे तक आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के लिए दोपहर 02.15 से  अपरान्ह 3 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपरान्ह 3 बजे ग्राम बंधवा लालपुर धाम से हेलीकाप्टर द्वारा दुर्ग जिले के सेक्टर-6 भिलाई सतनाम भवन के लिए प्रस्थान करेंगे।   

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …