Breaking News

*नवरात्रि, दुर्गा-विसर्जन,दशहरा त्यौहार को देखते हुए कोटा,,थाना प्रभारी कृष्णा पाटले द्वारा शान्ति समिति की बैठक की गई।*

करगीरोड कोटा (विकास तिवारी)

*20-21अक्टूबर को एक साथ दुर्गा विसर्जन की बात कही गई शराब पीकर गाड़ी चलाने,,वालो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।*

*शांति समीती की बैठक में दुर्गा समिति के सदस्यों सहित नगर के गणमान्य, बुद्धिजीवी लोगो ने थाना प्रभारी को आस्वस्त किया।*

*करगीरोड कोटा:-नवरात्रि व दशहरा जैसे धार्मिक त्यौहार को देखते हुए आरक्षी केंद्र कोटा के थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के द्वारा नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्गा समिति के सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक लोगों, के साथ मीडिया की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखी गई, थाना प्रभारी ने बताया की दुर्गा विसर्जन की तिथि 20-और 21-तारीख को समय 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अनिवार्य रूप से विसर्जन कर लेवे, विसर्जन के दौरान या फिर दशहरा के दिन आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण लोग काफी तादाद में कोटा आते हैं, उस दौरान अगर शराबखोरी या गुंडागर्दी,छेड़खानी जैसे आपराधिक घटना होती है,तो ऐसी घटना को अपराध की दृष्टि में उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,यातायात की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी भारी वाहनों को नगर में प्रतिबंधित किया जाएगा,साथ ही 4-व्हीलर वाहन भी प्रतिबंधित रहेगी,2-व्हीलर वाहन अगर इस दौरान फर्राटा भरते देखा जाएगा तीन सवारियों सहित तो चलानी करवाई की जाएगी।*

*चुनाव के वजह से आचार संहिता को देखते ध्वनि यंत्रो के प्रसारण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा से आदेश लेना अनिवार्य होगा,नगर पंचायत को दिशा-निर्देश करते हुए बताया की बंधवा-तालाब में ही मूर्तियों का विसर्जन होता है,पूरा तालाब जलकुंभी से पटा हुआ है,इसलिये उसकी साफ-सफाई कराई जाए लाइटिंग की व्यवस्था की जाए तथा 4 गोताखोर की व्यवस्था नगर पंचायत के द्वारा किया जाए जिससे कोई जानमाल की हानि ना हो सके ध्वनि प्रदूषण के लिए डीजे पर प्रतिबंध है,ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रसारण करें जिससे नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे,इस अवसर पर नगर के,गणमान्य ,बुद्धजीवी,समाजिक दुर्गा समिति के सदस्य लोग बैठक के दौरान उपस्थित थे,जिसमें वेंकट लाल अग्रवाल, गायत्री साहू सीमा ,आनंद ,चंद्रमौली साहू देवेन्द्र कश्यप, सहित मीडिया के लोगो की भी मौजूदगी रही।*

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …