राजेश सोनी बिलापुर ब्यूरो चीफ-9691067366
कोरोना का ऐसा खौफ, पॉजिटिव आई महिला तो फाँसी लगाकर दे दी जान…..
तखतपुर- कोरोना वायरस ने शहर के साथ गाँव मे भी अपना पैर पसार लिया है। इस महामारी को लेकर लोगों में इस कदर डर समा गया है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें लगता है अब उनकी जिंदगी ही तबाह और खत्म हो जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ।तखतपुर शहर से सटे गाँव चोरमा में एक महिला,जो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फाँसी लगा कर अपनी जान दे दी।दरअसल फाँसी लगाने वाली महिला का नाम रानी कश्यप पति मनी शंकर उम्र 40 वर्ष है।उनका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था।छः दिन पहले ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद तखतपुर के कॅरोना सेंटर में कॅरोना जांच करवाई थी।जिसमे उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।वो इतने दिनों से होम कोरन्टाइन मे थी।
सूचना है कि मानसिक तनाव के कारण उन्होंने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबेरे 7 बजे उनके पुत्र सुनील कश्यप ने उन्हें घर के अंदर कपड़े के फंदे पर लटकते देखा।सुनील ने अपने पिता मनी शंकर को बताया,तत्काल इसकी सूचना मृतिका के पति मनी शंकर द्वार पुलिस थाना में दिया गया।
इंटरब्यू व समाचार हेतु संपर्क करे
छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
7389105897